पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
घरेलू वाहन निर्माता कंपनी
टाटा मोटर्स ने आखिरकार Tigor कार को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च कर दिया है। Tigor AMT दो वैरिएंट XTA और XZA में मिलेगी। कंपनी ने इन वैरिएंट की कीमत क्रमश: 5.75 लाख रुपए और 6.22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। दोनों ही वैरिएंट अपने मैनुअल ट्रांसमिशन वाले मॉडल से 40 हजार रुपए महंगे होंगे।
पढ़ें: एलॉय व्हील या स्पोक व्हील? जानिए आपकी बाइक के लिए क्या होता है बेहतर
इस कार का सीधा मुकाबला
मारुति सुजुकी डिजायर AMT से रहेगा। हालांकि टिगोर XTA एएमटी मारुति की डिजायर VXi एएमटी से 98 हजार रुपए सस्ती है, जबकि टिगोर एएमटी का XZA वैरिएंट डिजायर के ZXi ऑटोमैटिक से 1.27 लाख रुपए सस्ता है।
AMT ट्रांसमिशन वाली टाटा टिगोर में केवल 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन विकल्प ही दिया गया है। कार 85 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। कार के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले मॉडल में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि उसमें 1.05 लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी दिया गया था।
ईको और सिटी मोड के अलावा टिगोर एएमटी में नया स्पोर्ट्स मोड भी दिया गया है। यह कार को ब्रेक रिलीज करते ही तुरंत दौड़ा देता है। XTA से 50 हजार रुपए महंगे XZA वैरिएंट की बात करें तो इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलॉय व्हील, फॉग लैंप में क्रोम इंसर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिहाज से डुअल एयरबैग्स दिए गए हैं।
घरेलू वाहन निर्माता कंपनी
टाटा मोटर्स ने आखिरकार Tigor कार को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च कर दिया है। Tigor AMT दो वैरिएंट XTA और XZA में मिलेगी। कंपनी ने इन वैरिएंट की कीमत क्रमश: 5.75 लाख रुपए और 6.22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। दोनों ही वैरिएंट अपने मैनुअल ट्रांसमिशन वाले मॉडल से 40 हजार रुपए महंगे होंगे।
पढ़ें: एलॉय व्हील या स्पोक व्हील? जानिए आपकी बाइक के लिए क्या होता है बेहतर
इस कार का सीधा मुकाबला
मारुति सुजुकी डिजायर AMT से रहेगा। हालांकि टिगोर XTA एएमटी मारुति की डिजायर VXi एएमटी से 98 हजार रुपए सस्ती है, जबकि टिगोर एएमटी का XZA वैरिएंट डिजायर के ZXi ऑटोमैटिक से 1.27 लाख रुपए सस्ता है।
कार का इंजन और फीचर्स
कार का नया XM वैरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आता है।
AMT ट्रांसमिशन वाली टाटा टिगोर में केवल 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन विकल्प ही दिया गया है। कार 85 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। कार के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले मॉडल में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि उसमें 1.05 लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी दिया गया था।
ईको और सिटी मोड के अलावा टिगोर एएमटी में नया स्पोर्ट्स मोड भी दिया गया है। यह कार को ब्रेक रिलीज करते ही तुरंत दौड़ा देता है। XTA से 50 हजार रुपए महंगे XZA वैरिएंट की बात करें तो इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलॉय व्हील, फॉग लैंप में क्रोम इंसर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिहाज से डुअल एयरबैग्स दिए गए हैं।