बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Updated Tue, 24 Sep 2019 04:01 PM IST
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की पेंशन के नियमों में बदलाव किया है। अब सात साल से कम के सेवाकाल में सरकारी कर्मचारी की मृत्यु पर उसके परिवार के सदस्य अब बढ़ी हुई पेंशन पाने के हकदार होंगे।
भारतीय रिजर्व बैंकने अगले छह महीने तक पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुंबई पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध के बाद बैंक ने अपने खाताधारकों से कहा है कि वे छह महीने तक अपने खाते से सिर्फ एक हजार रुपये ही निकाल सकते हैं।
अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस कैपिटल के शेयरों की बिक्री की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी। रिलायंस कैपिटल अपने शेयर जापानी कंपनी निप्पॉन लाइफ को बेच रही है।
सेबी ने भेदिया कारोबार नियमों के उल्लंघन के मामले में अरविंदो फार्मा, उसके प्रवर्तकों पीवी रामप्रसाद रेड्डी, उनकी पत्नी पी सुनीला रानी और अन्य संबद्ध इकाइयों पर कुल 22.7 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें