पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
आज सिनेमा घरों में सलमान खान का जलवा सिर चढ़ कर बोलेगा। सलमान की रिलीज हो रही फिल्म किक को दिखाने के लिए शहर के सभी सिनेमा घरों सबसे ज्यादा शो रखे है। सभी सिनेमा घरों के प्रबंधकों ने एक दर्जन से ज्यादा शो लगाए हैं।
इससे पहले 20 दिसंबर 2013 को आमिर खान की रिलीज हुई धूम-3 का जलवा सिनेमा घरों में देखने को मिला था। उस फिल्म के लिए तो शहर के सिनेमा घर प्रबंधकों ने पूरे-पूरे के शो ही धूम-3 के लगा दिए थे, लेकिन सलमान की किक फिल्म के साथ सिनेमा प्रबंधक ने एक या दो फिल्में लगाई हैं, लेकिन इन फिल्मों का एक-एक शो ही दिखाया जा है।
सलमान की फिल्म किक को दिखाने का आयोजन सिनेमा प्रबंधकों ने ज्यादा से ज्यादा शो लगा कर किया है। आईटी पार्क स्थित डीटी सिनेमा किक फिल्म के 13 शो दिखाने जा रहे हैं। जब दो अन्य फिल्म का सिर्फ एक-एक शो ही दिखाया जा रहा है।
इसी तरह मनीमाजरा स्थित फन सिनेमा में किक फिल्म के 17 शो दिखाने की तैयारी है। जबकि दो दूसरी फिल्मों का सिर्फ एक-एक शो ही दिखाया जा रहा है। सेक्टर -34 स्थित पिकाडली सिनेमा में किक फिल्म के 12 शो होंगे। वहीं अन्य तीन फिल्म का एक -एक शो ही दिखाया जा रहा है।
इसी तरह पंचकूला के शालीमार सिनेमा में किक के 14 शो दिखाने के साथ एक ओर फिल्म का एक ही शो रखा है। इसी तरह पीवीआर सिनेमा 14 शो के लिए दो फिल्म का एक-एक शो रखा गया है। वहीं पीवीआर एलांते में तो किक फिल्म के 26 शो दिखाए जाएंगे।
आज सिनेमा घरों में सलमान खान का जलवा सिर चढ़ कर बोलेगा। सलमान की रिलीज हो रही फिल्म किक को दिखाने के लिए शहर के सभी सिनेमा घरों सबसे ज्यादा शो रखे है। सभी सिनेमा घरों के प्रबंधकों ने एक दर्जन से ज्यादा शो लगाए हैं।
इससे पहले 20 दिसंबर 2013 को आमिर खान की रिलीज हुई धूम-3 का जलवा सिनेमा घरों में देखने को मिला था। उस फिल्म के लिए तो शहर के सिनेमा घर प्रबंधकों ने पूरे-पूरे के शो ही धूम-3 के लगा दिए थे, लेकिन सलमान की किक फिल्म के साथ सिनेमा प्रबंधक ने एक या दो फिल्में लगाई हैं, लेकिन इन फिल्मों का एक-एक शो ही दिखाया जा है।
सलमान की फिल्म किक को दिखाने का आयोजन सिनेमा प्रबंधकों ने ज्यादा से ज्यादा शो लगा कर किया है। आईटी पार्क स्थित डीटी सिनेमा किक फिल्म के 13 शो दिखाने जा रहे हैं। जब दो अन्य फिल्म का सिर्फ एक-एक शो ही दिखाया जा रहा है।
इसी तरह मनीमाजरा स्थित फन सिनेमा में किक फिल्म के 17 शो दिखाने की तैयारी है। जबकि दो दूसरी फिल्मों का सिर्फ एक-एक शो ही दिखाया जा रहा है। सेक्टर -34 स्थित पिकाडली सिनेमा में किक फिल्म के 12 शो होंगे। वहीं अन्य तीन फिल्म का एक -एक शो ही दिखाया जा रहा है।
इसी तरह पंचकूला के शालीमार सिनेमा में किक के 14 शो दिखाने के साथ एक ओर फिल्म का एक ही शो रखा है। इसी तरह पीवीआर सिनेमा 14 शो के लिए दो फिल्म का एक-एक शो रखा गया है। वहीं पीवीआर एलांते में तो किक फिल्म के 26 शो दिखाए जाएंगे।