पंजाब और हरियाणा से किसान आंदोलन को लोग अपने-अपने तरीके से समर्थन दे रहे हैं। हरियाणा के जिला करनाल में एक युवक ने मर्सिडीज कार छोड़कर विवाह स्थल की दूरी ट्रैक्टर पर तय की।वहीं विवाह में मंगलगीतों के स्थान पर परिवार और बरात में शामिल होने आईं महिलाएं जय जवान-जय किसान और किसान एकता के नारे लगातीं दिखीं।