पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सेल्फी विद डॉटर के बाद अब सेल्फी विद ब्लड डोनर की शुरूआत की गई है। यह अभियान हरियाणा के रोहतक में शुरू हुआ।
प्राउड टू बी ए ब्लड डोनर अभियान ने परमार्थ संगठन के सहयोग से इस अभियान की शुरुआत की। जिंदगी बचाने के प्रयास में उठाएं इस कदम के साथ कई ब्लड डोनर भी जुड़े।
इस अभियान के तहत ब्लड डोनर के साथ सेल्फी कर फेसबुक पेज ‘हैश टैग प्राउड टू बी ए ब्लड डोनर’ या हैश टैग सेल्फी विद ब्लड डोनर पर अपलोड करें।
इनमें से पहली 10 सेल्फी को 1 अक्टूबर के दिन ‘रक्तदाता दिवस’ पर सम्मानित किया जाएगा। इनाम भी मिलेगा। जिस सेल्फी को जितने ज्यादा लाइक्स मिलेंगे। वह सूची टॉप-10 सूची में शामिल हो जाएगी।
स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिये शनिवार को सुबह 9 बजे सोनीपत रोड स्थित एक निजी डेंटल क्लीनिक में थैलीसीमिया के बच्चों के लिए शिविर लगाया गया।
आपके साथ संस्था के सहयोग से लगे इस शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उद्घाटन मुख्यातिथि एसपी शशांक आनंद ने खुद डोनर के साथ सेल्फी खींचकर किया।
एसपी ने बताया कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। मैं भी एक रक्तदाता हूं और ‘सेल्फी विद ब्लड डोनर’ से युवाओं में रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ेगी। इस शिविर में डॉ. कपिल कौशिक ने 8वीं बार रक्तदान किया।
सेल्फी विद डॉटर के बाद अब सेल्फी विद ब्लड डोनर की शुरूआत की गई है। यह अभियान हरियाणा के रोहतक में शुरू हुआ।
प्राउड टू बी ए ब्लड डोनर अभियान ने परमार्थ संगठन के सहयोग से इस अभियान की शुरुआत की। जिंदगी बचाने के प्रयास में उठाएं इस कदम के साथ कई ब्लड डोनर भी जुड़े।
इस अभियान के तहत ब्लड डोनर के साथ सेल्फी कर फेसबुक पेज ‘हैश टैग प्राउड टू बी ए ब्लड डोनर’ या हैश टैग सेल्फी विद ब्लड डोनर पर अपलोड करें।
इनमें से पहली 10 सेल्फी को 1 अक्टूबर के दिन ‘रक्तदाता दिवस’ पर सम्मानित किया जाएगा। इनाम भी मिलेगा। जिस सेल्फी को जितने ज्यादा लाइक्स मिलेंगे। वह सूची टॉप-10 सूची में शामिल हो जाएगी।
स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिये शनिवार को सुबह 9 बजे सोनीपत रोड स्थित एक निजी डेंटल क्लीनिक में थैलीसीमिया के बच्चों के लिए शिविर लगाया गया।
आपके साथ संस्था के सहयोग से लगे इस शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उद्घाटन मुख्यातिथि एसपी शशांक आनंद ने खुद डोनर के साथ सेल्फी खींचकर किया।
एसपी ने बताया कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। मैं भी एक रक्तदाता हूं और ‘सेल्फी विद ब्लड डोनर’ से युवाओं में रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ेगी। इस शिविर में डॉ. कपिल कौशिक ने 8वीं बार रक्तदान किया।