कोरोना काल में नौ महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरी टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 66 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। सिडनी में खेले गए मुकाबले में जहां टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी फ्लॉप रहे वहीं करीब डेढ़ साल बाद वनडे मैच खेलने उतरे हार्दिक पंड्या ने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया। बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किए गए हार्दिक ने निराश नहीं किया और अपनी छवि के अनुरूप बल्लेबाजी की।