भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा, इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम की लगातार दो हार में स्टीव स्मिथ का बड़ा योगदान रहा। पहले मैच की ही तरह उन्होंने दूसरे मैच में भी शतकीय पारी खेली। लेकिन इस मैच में उन्होंने फील्डिंग में भी कमाल किया। स्मिथ ने श्रेयस अय्यर का कठिन कैच पकड़कर मैच का पासा पलट दिया तो वहीं ऑलराउंडर मोइज हेनरिक्स ने विराट का जबरदस्त कैच लपककर भारत को जीत से दूर कर दिया।