भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला का आगाज शुक्रवार से सिडनी में हो गया। पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने जमकर भारतीय गेंदबाजों की खबर ली। कप्तान फिंच ने तो मैदान के चारों तरफ रन बटोरे और शतक के साथ ही अपने 5000 रन भी पूरे किए।