ऑस्ट्रेलिया दौरे में पितृशोक से गमगीन क्रिकेटर मोहम्मद सिराज भारतीय टीम को जिता दिलाकर अपने पिता को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। 20 नवंबर की देर शाम मोहम्मद सिराज के सिर से पिता का साया उठ गया। लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे 53 वर्षीय मोहम्मद गौस ने उस वक्त आखिरी सांस ली, जब उनका क्रिकेटर बेटा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहा था।