पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 137 रन से करारी शिकस्त दी। वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 183 रन का लक्ष्य कैरेबियाई टीम के सामने रखा, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम महर 45 रन पर ढेर हो गई।
इंग्लैंड की इस जीत के असली हीरो रहे सैम बिलिंग्स और उसके बाद तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन। बल्लेबाजी में पहले सैम बिलिंग्स ने सिर्फ 47 गेदों में तीन छक्कों और 10 चौकों की मदद से 87 रन जड़ दिए। इसके बाद गेंदबाजी में सिर्फ छह रन देकर चार खिलाड़ियों को ढेर कर दिया।
एक समय इस मैच में इंग्लैंड ने सिर्फ 32 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन जो रूट एक छोर पर टिके रहे और 40 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम को किसी तरह वापस ट्रैक पर लाकर रख दिया। इस बीच हेल्स (8 रन), बेरिस्टो (12 रन), कप्तान इयोन मॉर्गन (1 रन) और जो डेनली (2 रन) पवेलियन लौट चुके थे।
इसके बाद सैम बिलिंग्स ने पहले 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर कुछ ही समय के बाद पारी को ऐसी रफ्तार दी कि देखते-देखते हुए उन्होंने 47 गेंदों पर 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को आते ही विली ने दो झटके दे दिए।
इसके बाद क्रिस जॉर्डन ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से हेटमायर और ब्रेथवेट ही अपने स्कोर को दोहरे अंकों (10-10 रन) में तब्दील कर सके। वेस्टइंडीज 11.5 ओवर में वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 45 रन पर सिमट गई। जॉर्डन के अलावा आदिल राशदि ने 12 रन देकर 2 विकेट, लियम प्लंकेट ने 8 रन देकर 2 विकेट और डेविड विली ने 18 रन देकर 2 विकेट झटके।
इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 137 रन से करारी शिकस्त दी। वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 183 रन का लक्ष्य कैरेबियाई टीम के सामने रखा, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम महर 45 रन पर ढेर हो गई।
इंग्लैंड की इस जीत के असली हीरो रहे सैम बिलिंग्स और उसके बाद तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन। बल्लेबाजी में पहले सैम बिलिंग्स ने सिर्फ 47 गेदों में तीन छक्कों और 10 चौकों की मदद से 87 रन जड़ दिए। इसके बाद गेंदबाजी में सिर्फ छह रन देकर चार खिलाड़ियों को ढेर कर दिया।
एक समय इस मैच में इंग्लैंड ने सिर्फ 32 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन जो रूट एक छोर पर टिके रहे और 40 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम को किसी तरह वापस ट्रैक पर लाकर रख दिया। इस बीच हेल्स (8 रन), बेरिस्टो (12 रन), कप्तान इयोन मॉर्गन (1 रन) और जो डेनली (2 रन) पवेलियन लौट चुके थे।
इसके बाद सैम बिलिंग्स ने पहले 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर कुछ ही समय के बाद पारी को ऐसी रफ्तार दी कि देखते-देखते हुए उन्होंने 47 गेंदों पर 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को आते ही विली ने दो झटके दे दिए।
इसके बाद क्रिस जॉर्डन ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से हेटमायर और ब्रेथवेट ही अपने स्कोर को दोहरे अंकों (10-10 रन) में तब्दील कर सके। वेस्टइंडीज 11.5 ओवर में वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 45 रन पर सिमट गई। जॉर्डन के अलावा आदिल राशदि ने 12 रन देकर 2 विकेट, लियम प्लंकेट ने 8 रन देकर 2 विकेट और डेविड विली ने 18 रन देकर 2 विकेट झटके।