05:26 PM, 02-Dec-2020
आईपीएल की खोज नटराजन ने अपने पहले ही स्पैल में मार्नस लाबुशेन (सात) को आउट किया। वहीं मोहम्मद शमी की जगह आए ठाकुर ने पिछले दोनों मैचों में शतक जमाने वाले स्टीव स्मिथ (सात) को विकेट के पीछे लपकवाया। मोजेस हेनरिक्स (22) और कप्तान आरोन फिंच (75) ने 51 रन की साझेदारी की जिसे ठाकुर ने तोड़ा और हेनरिक्स को आउट किया। बीच के ओवरों में कुलदीप यादव ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने पहला वन-डे खेल रहे कैमरन ग्रीन (21) का विकेट भी लिया। मैक्सवेल और एलेक्स कारे ने इसके बाद डटकर खेला । ऐसा लग रहा था कि दोनों टीम को जीत तक ले जायेंगे लेकिन कारे अहम मौके पर रन आउट हो गए ।