पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि मौजूदा क्रिकेटरों में उनके हमवतन पैट कमिंस सबसे संपूर्ण तेज गेंदबाज हैं। मैकग्रा ने विभिन्न विषयों पर पूछे गए 25 सवालों के जवाब दिए। उनसे पूछा गया कि अभी क्रिकेट में सबसे पूर्ण तेज गेंदबाज कौन है। उन्होंने कहा, ‘कमिंस। वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं वह मुझे पसंद है।’
अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक मैकग्रा का मानना है कि तेंदुलकर की तुलना में ब्रायन लारा को गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल था। उन्होंने साथ ही बताया कि अगर वह टेस्ट हैट्रिक लेते तो किन बल्लेबाजों को आउट करना चाहते। लारा और तेंदुलकर में से किसी को चुनने के बारे में मैकग्रा ने कहा, ‘यह मुश्किल है। फिर भी मैं अपने अनुभव के आधार पर लारा की तरफ जाऊंगा। जहां तक हैट्रिक में शामिल होने वाले बल्लेबाजों की बात है तो वे लारा, सचिन और राहुल द्रविड़ होते।’
उनके गेंदबाजी अस्त्र में कौन सी गेंद शामिल नहीं थी, पर उन्होंने कहा कि 100 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से की जाने वाली गेंद। वहीं उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों को अधिक मेहनत करनी पड़ती है।
..तो नहीं करते मांकडिंग
मैकग्रा से कहा गया कि अगर विश्व कप फाइनल में विरोधी टीम को जीत के लिए सिर्फ दो रन बनाने हैं और उसकी आखिरी जोड़ी क्रीज पर हो तो क्या वह बल्लेबाज को गेंदबाज के गेंद करने से पहले क्रीज छोड़ने पर रन आउट (मांकडिंग) करते। उन्होंने कहा कि वह कभी ऐसा नहीं करते। इसके साथ ही उनका मानना है कि जिम कैरी की ‘डंब एंड डंबर’ में भूमिका देखने के बाद उन्हें लगता है कि अगर उनकी जीवनी पर फिल्म बने तो यही अभिनेता उसमें उनकी भूमिका निभाए। ब्रैड पिट या ह्यूज जैकमैन उनकी अन्य पसंद हैं।
मैकग्रा को भारत के सब्यासाची द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े पहनना पसंद है। क्रिकेट से इतर जिन तीन अन्य दिग्गज खेल हस्तियों से मिलने का उन्हें सौभाग्य मिला उनमें जमैका के फर्राटा धावक उसैन बोल्ट, टेनिस स्टार रोजर फेडरर और पांच बार के ओलंपिक चैंपियन रोवर स्टीव रेडग्रेव शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि मौजूदा क्रिकेटरों में उनके हमवतन पैट कमिंस सबसे संपूर्ण तेज गेंदबाज हैं। मैकग्रा ने विभिन्न विषयों पर पूछे गए 25 सवालों के जवाब दिए। उनसे पूछा गया कि अभी क्रिकेट में सबसे पूर्ण तेज गेंदबाज कौन है। उन्होंने कहा, ‘कमिंस। वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं वह मुझे पसंद है।’
अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक मैकग्रा का मानना है कि तेंदुलकर की तुलना में ब्रायन लारा को गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल था। उन्होंने साथ ही बताया कि अगर वह टेस्ट हैट्रिक लेते तो किन बल्लेबाजों को आउट करना चाहते। लारा और तेंदुलकर में से किसी को चुनने के बारे में मैकग्रा ने कहा, ‘यह मुश्किल है। फिर भी मैं अपने अनुभव के आधार पर लारा की तरफ जाऊंगा। जहां तक हैट्रिक में शामिल होने वाले बल्लेबाजों की बात है तो वे लारा, सचिन और राहुल द्रविड़ होते।’
उनके गेंदबाजी अस्त्र में कौन सी गेंद शामिल नहीं थी, पर उन्होंने कहा कि 100 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से की जाने वाली गेंद। वहीं उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों को अधिक मेहनत करनी पड़ती है।
..तो नहीं करते मांकडिंग
मैकग्रा से कहा गया कि अगर विश्व कप फाइनल में विरोधी टीम को जीत के लिए सिर्फ दो रन बनाने हैं और उसकी आखिरी जोड़ी क्रीज पर हो तो क्या वह बल्लेबाज को गेंदबाज के गेंद करने से पहले क्रीज छोड़ने पर रन आउट (मांकडिंग) करते। उन्होंने कहा कि वह कभी ऐसा नहीं करते। इसके साथ ही उनका मानना है कि जिम कैरी की ‘डंब एंड डंबर’ में भूमिका देखने के बाद उन्हें लगता है कि अगर उनकी जीवनी पर फिल्म बने तो यही अभिनेता उसमें उनकी भूमिका निभाए। ब्रैड पिट या ह्यूज जैकमैन उनकी अन्य पसंद हैं।
मैकग्रा को भारत के सब्यासाची द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े पहनना पसंद है। क्रिकेट से इतर जिन तीन अन्य दिग्गज खेल हस्तियों से मिलने का उन्हें सौभाग्य मिला उनमें जमैका के फर्राटा धावक उसैन बोल्ट, टेनिस स्टार रोजर फेडरर और पांच बार के ओलंपिक चैंपियन रोवर स्टीव रेडग्रेव शामिल हैं।