एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का मैदान ऐसा है जिस पर आमतौर पर कोई टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती है। बावजूद इसके कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद किया। यही दांव उल्टा पड़ गया। टीम इंडिया नौ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 16.5 ओवर्स में एक विकेट पर 140 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस तरह तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी। धर्मशाला में पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि मोहाली में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की थी। इसी के साथ ही भारत ने अपनी धरती पर पहली बार दक्षिण अफ्रीका को टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में हराने का मौका गंवा दिया।
इस तरह तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी। धर्मशाला में पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि मोहाली में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की थी। इसी के साथ ही भारत ने अपनी धरती पर पहली बार दक्षिण अफ्रीका को टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में हराने का मौका गंवा दिया।