ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को उनके पिता के निधन के बाद टीम प्रबंधन और साथी खिलाड़ियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने अपने प्रेरणाश्रोत को खोने के बावजूद देश के लिए अपना कर्त्तव्य निभाने का फैसला किया और टीम को जीत दिलाने का प्रण लिया। इसपर बीसीसीआई ने भी उनकी जमकर तारीफ की और उन्हें समर्थन दिया।