विश्व क्रिकेट का शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड हो जिसके स्वामी सचिन तेंदुलकर नहीं। अपने बल्ले से टीम को कई मैच जिताने वाले सचिन ने एकबार गेंद से भी कमाल किया था और अपने जादुई आखिरी ओवर से चमत्कार कर दिखाया था। आज सचिन के उस ऐतिहासिक ओवर को 27 साल पूरे हो गए।