अपनी सटीक लाइन लेंथ और स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले गेंदबाज संदीप शर्मा ने शनिवार को एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से इस सीजन में खेल रहे संदीप ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने नई गेंद से आरसीबी के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया।