पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित और मरीजों की मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 23 दिन के बाद प्रदेश में 11 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जबकि 528 नए संक्रमित मामले मिले हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 72 हजार पार हो गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ कर 4638 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 10473 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। नए संक्रमित मामले और कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर बढ़ने से सरकार और स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती बढ़ रही है। 31 अक्तूबर को प्रदेश में 12 मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद से मौत का आंकड़ा 10 से कम था।
यह भी पढ़ें: Coronavirus in Uttarakhand : कोविड टेस्ट के बाद ही कुंभ स्नान को आएं श्रद्धालु - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 192 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 83, ऊधमसिंह नगर में 69, पिथौरागढ़ में 49, नैनीताल में 37, पौड़ी में 24, अल्मोड़ा में 20, चमोली में 20, उत्तरकाशी में 11, बागेश्वर में सात, टिहरी में छह, रुद्रप्रयाग व चंपावत जिले में पांच-पांच संक्रमित मिले हैं।
आज प्रदेश में 11 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में दो, एम्स ऋषिकेश में तीन, दून मेडिकल कॉलेज में दो, महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में तीन, जिला अस्पताल टिहरी में एक मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1173 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज 173 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर अब तक 65703 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
नई टिहरी के धनोल्टी तहसील में कार्यरत कोरोना संक्रमित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की मौत हो गई। वे 16 नवंबर से होम आइसोलेशन में थे। मृतक की बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
जाखणीधार ब्लॉक के धारकोट गांव निवासी मेहर सिंह नेगी (56) धनोल्टी तहसील में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद कार्यरत थे। वर्तमान में वह नई टिहरी सी ब्लॉक टाइप थर्ड में रहते थे। सीएमओ डा. सुमन आर्य ने बताया स्वास्थ्य खराब होने पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने 16 नवंबर को कोरोना संक्रमण की जांच कराई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
वह होम आइसोलेशन में थे। डॉक्टर हर दिन उनसे बात कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे थे। मंगलवार सुबह 9 बजे उनके घर से फोन आया कि उन्हें सास लेने में दिक्कत आ रही है।
टीम तुरंत ही घर पर पहुंची, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक का कोटी कालोनी में कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया गया। मृतक की बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। फिलहाल उसे भी होम आइसोलेशन में रखा गया है।
पुलिस के लिए कोरोना काल में बनी गाइडलाइन के अनुसार महीने में दो बार कोतवाली और थाना स्टाफ का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने सिविल लाइंस कोतवाली रुड़की पहुंचकर पूरे स्टाफ के कोरोना सैंपल लिए। इसके बाद टीम ने बीटीगंज बाजार में पहुंचकर दुकानदारों के भी सैंपल लिए।
पुलिसकर्मी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इसके चलते अधिकारियों की चिंता बढ़ रही है। ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने जिलेभर में सभी कोतवाली, थानों और पुलिस चौकी पर तैनात कर्मचारियों के लिए महीने में दो बार कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य किया था।
मंगलवार को सिविल लाइंस कोतवाली में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। यहां इंस्पेक्टर राजेश साह समेत पूरे स्टाफ का कोरोना टेस्ट हुआ, वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल के निर्देश पर बीटी गंज पहुंचकर कई दुकानदारों के कोरोना सैंपल लिए। जेएम नमामी बंसल ने बताया कि दुकानदारों का लगातार टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए दुकानदारों से सहयोग की अपील की गई है।
सार
- उत्तराखंड में संक्रमण के साथ कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ा
- कुल संक्रमितों का आंकड़ा 72 हजार पार, सक्रिय मरीज 4631 पहुंचे
विस्तार
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित और मरीजों की मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 23 दिन के बाद प्रदेश में 11 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जबकि 528 नए संक्रमित मामले मिले हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 72 हजार पार हो गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ कर 4638 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 10473 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। नए संक्रमित मामले और कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर बढ़ने से सरकार और स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती बढ़ रही है। 31 अक्तूबर को प्रदेश में 12 मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद से मौत का आंकड़ा 10 से कम था।
यह भी पढ़ें: Coronavirus in Uttarakhand : कोविड टेस्ट के बाद ही कुंभ स्नान को आएं श्रद्धालु - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 192 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 83, ऊधमसिंह नगर में 69, पिथौरागढ़ में 49, नैनीताल में 37, पौड़ी में 24, अल्मोड़ा में 20, चमोली में 20, उत्तरकाशी में 11, बागेश्वर में सात, टिहरी में छह, रुद्रप्रयाग व चंपावत जिले में पांच-पांच संक्रमित मिले हैं।
आज प्रदेश में 11 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में दो, एम्स ऋषिकेश में तीन, दून मेडिकल कॉलेज में दो, महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में तीन, जिला अस्पताल टिहरी में एक मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1173 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज 173 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर अब तक 65703 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना संक्रमित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की मौत
नई टिहरी के धनोल्टी तहसील में कार्यरत कोरोना संक्रमित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की मौत हो गई। वे 16 नवंबर से होम आइसोलेशन में थे। मृतक की बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
जाखणीधार ब्लॉक के धारकोट गांव निवासी मेहर सिंह नेगी (56) धनोल्टी तहसील में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद कार्यरत थे। वर्तमान में वह नई टिहरी सी ब्लॉक टाइप थर्ड में रहते थे। सीएमओ डा. सुमन आर्य ने बताया स्वास्थ्य खराब होने पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने 16 नवंबर को कोरोना संक्रमण की जांच कराई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
वह होम आइसोलेशन में थे। डॉक्टर हर दिन उनसे बात कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे थे। मंगलवार सुबह 9 बजे उनके घर से फोन आया कि उन्हें सास लेने में दिक्कत आ रही है।
टीम तुरंत ही घर पर पहुंची, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक का कोटी कालोनी में कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया गया। मृतक की बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। फिलहाल उसे भी होम आइसोलेशन में रखा गया है।
रुड़की में पुलिसकर्मियों और व्यापारियों का हुआ कोरोना टेस्ट
पुलिस के लिए कोरोना काल में बनी गाइडलाइन के अनुसार महीने में दो बार कोतवाली और थाना स्टाफ का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने सिविल लाइंस कोतवाली रुड़की पहुंचकर पूरे स्टाफ के कोरोना सैंपल लिए। इसके बाद टीम ने बीटीगंज बाजार में पहुंचकर दुकानदारों के भी सैंपल लिए।
पुलिसकर्मी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इसके चलते अधिकारियों की चिंता बढ़ रही है। ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने जिलेभर में सभी कोतवाली, थानों और पुलिस चौकी पर तैनात कर्मचारियों के लिए महीने में दो बार कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य किया था।
मंगलवार को सिविल लाइंस कोतवाली में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। यहां इंस्पेक्टर राजेश साह समेत पूरे स्टाफ का कोरोना टेस्ट हुआ, वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल के निर्देश पर बीटी गंज पहुंचकर कई दुकानदारों के कोरोना सैंपल लिए। जेएम नमामी बंसल ने बताया कि दुकानदारों का लगातार टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए दुकानदारों से सहयोग की अपील की गई है।