न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Mon, 28 Sep 2020 04:27 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कृषि से संबंधित तीन बिलों के विरोध में आज भारी भीड़ के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन कूच के लिए निकले। कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर हाथीबड़कला चौक पर रोक लिया। जहां से प्रदर्शनकारी वापस लौट गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों में खूब नोक-झोंक भी हुई।
इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों खूब धक्का-मुक्की भी हुई। प्रदर्शन के मद्देनजर आज राजधानी देहरादून में भारी पुलिस तैनात की गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कृषि संबंधित तीन बिलों को पारित कराने से केंद्र सरकार का किसान विरोधी चेहरा ही सामने आया है।
कूच में पार्टी के सभी पूर्व लोक सभा और राज्यसभा सांसद, वर्तमान राज्य सभा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, लोक सभा और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी, एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्य, पार्टी पदाधिकारी, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष आदि शामिल हैं।
कृषि से संबंधित तीन बिलों के विरोध में आज भारी भीड़ के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन कूच के लिए निकले। कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर हाथीबड़कला चौक पर रोक लिया। जहां से प्रदर्शनकारी वापस लौट गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों में खूब नोक-झोंक भी हुई।
इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों खूब धक्का-मुक्की भी हुई। प्रदर्शन के मद्देनजर आज राजधानी देहरादून में भारी पुलिस तैनात की गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कृषि संबंधित तीन बिलों को पारित कराने से केंद्र सरकार का किसान विरोधी चेहरा ही सामने आया है।
कूच में पार्टी के सभी पूर्व लोक सभा और राज्यसभा सांसद, वर्तमान राज्य सभा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, लोक सभा और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी, एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्य, पार्टी पदाधिकारी, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष आदि शामिल हैं।