पर्यटन स्थल मसूरी के एक गांव की महिलाओं ने कुछ ऐसा किया कि आज हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है। इन महिलाओं ने सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए कार्य करने का इंतजार नहीं किया और खुद ही अभियान में जुट गईं। हाथ में गैंती और बेलचा लेकर क्यारकुली की महिलाओं ने गांव के विकास के लिए अभियान छेड़ दिया है। सरकार की ओर देखने की बजाय वह खुद ही गांव के पंचायत चौक के चौड़ीकरण में जुट गई हैं। इस कार्य में युवा भी उनका सहयोग कर रहे हैं। गांव हो या शहर आमतौर पर लोग हर काम के लिए सरकार पर निर्भर रहते हैं। इससे कई विकास कार्य सालों तक नहीं हो पाते, लेकिन क्यारकुली गांव के लोगों ने सार्वजनिक पंचायत चौक को चौड़ा करने के लिए खुद पहल शुरू कर दी है। सुबह की शिफ्ट में गांव के युवा पंचायत चौक में खोदाई करते हैं, उसके बाद सभी महिलाएं मिट्टी को गांव से दूर डंप करने में जुट जाती हैं। क्यारकुली भट्टा गांव की प्रधान कौशल्या रावत ने कहा कि हर काम के लिए हमें सरकार पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें... उत्तराखंड: मांझी से कम नहीं ये ग्रामीण, गांव तक पहुंचाई सड़क फिर ढोल पर जमकर झूमे, तस्वीरें...
यह भी पढ़ें... उत्तराखंड: मांझी से कम नहीं ये ग्रामीण, गांव तक पहुंचाई सड़क फिर ढोल पर जमकर झूमे, तस्वीरें...