न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रुड़की
Updated Mon, 05 Oct 2020 05:15 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रुड़की में कंपनी में मोटे मुनाफे का झांसा देकर इन्वेस्ट करने के नाम पर उद्यमी की पत्नी से तीन लोगों ने लाखों की ठगी कर ली। पीड़ित महिला ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी इनकार कर रहे हैं। मामले में पुलिस से शिकायत की गई है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे वाली गली निवासी सुमन चौधरी के पति उद्यमी थे। कुछ साल पूर्व उनकी मौत हो गई थी। इसी बीच सुमन चौधरी की मुलाकात शामली निवासी एक परिचित और दो अन्य लोगों से हुई।
उन्होंने बताया कि एक कंपनी में पॉलिसी चल रही है, जिसमें लोगों को मोटा मुनाफा हो रहा है। अगर वह कंपनी में रकम लगा दें तो भविष्य में बड़ा मुनाफा होगा। तीनों लोगों ने झांसे में लेकर उनसे कई बार में कंपनी में रकम जमा करवाई।
आरोप है कि तीनों ने अलग-अलग खातों में करीब 45 लाख रुपये डलवाए और कुछ दिनों बाद मोटे मुनाफे के साथ रकम वापसी की बात कही। इस बीच उन्होंने कई बार तीनों से रकम के लिए संपर्क किया, लेकिन वे बहानेबाजी करते रहे।
आरोप है कि अब तीनों रकम लौटाने से इनकार कर रहे हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने सोमवार को जाट संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, सतेंद्र चौधरी समेत अन्य के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
रुड़की में एटीएम से रकम निकालने में मदद करने के बहाने युवकों ने किसान का कार्ड बदलकर खाते से हजारों की रकम साफ कर दी। युवकों की यह हरकत एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित किसान की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध कराई गई है। पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।
कलियर थाना क्षेत्र स्थित गांव ज्वाई खेड़ा निवासी इसरार पेशे से किसान हैं। वह कलियर स्थित एक एटीएम से रुपये निकालने गए थे। एटीएम केबिन में पैैसे निकालने गए तो दो युवक उनके पास आकर खड़े हो गए। इसरार एटीएम से रुपये निकालने लगे, लेकिन किसी कारण से रुपये नहीं निकले। इस पर दोनों युवकों ने मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड ले लिया और पिन कोड भी पूछ लिया। इसी बीच दो और युवक एटीएम केबिन में आ गए।
युवकों ने एटीएम कार्ड मशीन में लगाया और कुछ देर बाद पैसे निकलने की बात कही, लेकिन रुपये नहीं निकले। इस दौरान युवकों ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और दूसरा कार्ड थमा दिया। पैसे नहीं निकलने पर इसरार चले गए। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर खाते से 40 हजार की रकम निकाले जाने का मैसेज आया।
वह आननफानन में बैंक पहुंचे और शिकायत की। इस बीच एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो युवकों की हरकत नजर आई। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर और फुटेज देकर कार्रवाई की मांग की। एसओ जगमोहन रमोला ने बताया कि फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है।
सार
- कंपनी में मोटे मुनाफे का झांसा देकर इन्वेस्ट करने के नाम पर बनाया शिकार
विस्तार
रुड़की में कंपनी में मोटे मुनाफे का झांसा देकर इन्वेस्ट करने के नाम पर उद्यमी की पत्नी से तीन लोगों ने लाखों की ठगी कर ली। पीड़ित महिला ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी इनकार कर रहे हैं। मामले में पुलिस से शिकायत की गई है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे वाली गली निवासी सुमन चौधरी के पति उद्यमी थे। कुछ साल पूर्व उनकी मौत हो गई थी। इसी बीच सुमन चौधरी की मुलाकात शामली निवासी एक परिचित और दो अन्य लोगों से हुई।
उन्होंने बताया कि एक कंपनी में पॉलिसी चल रही है, जिसमें लोगों को मोटा मुनाफा हो रहा है। अगर वह कंपनी में रकम लगा दें तो भविष्य में बड़ा मुनाफा होगा। तीनों लोगों ने झांसे में लेकर उनसे कई बार में कंपनी में रकम जमा करवाई।
आरोप है कि तीनों ने अलग-अलग खातों में करीब 45 लाख रुपये डलवाए और कुछ दिनों बाद मोटे मुनाफे के साथ रकम वापसी की बात कही। इस बीच उन्होंने कई बार तीनों से रकम के लिए संपर्क किया, लेकिन वे बहानेबाजी करते रहे।
आरोप है कि अब तीनों रकम लौटाने से इनकार कर रहे हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने सोमवार को जाट संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, सतेंद्र चौधरी समेत अन्य के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
युवकों ने किसान के खाते से 40 हजार उड़ाए
रुड़की में एटीएम से रकम निकालने में मदद करने के बहाने युवकों ने किसान का कार्ड बदलकर खाते से हजारों की रकम साफ कर दी। युवकों की यह हरकत एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित किसान की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध कराई गई है। पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।
कलियर थाना क्षेत्र स्थित गांव ज्वाई खेड़ा निवासी इसरार पेशे से किसान हैं। वह कलियर स्थित एक एटीएम से रुपये निकालने गए थे। एटीएम केबिन में पैैसे निकालने गए तो दो युवक उनके पास आकर खड़े हो गए। इसरार एटीएम से रुपये निकालने लगे, लेकिन किसी कारण से रुपये नहीं निकले। इस पर दोनों युवकों ने मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड ले लिया और पिन कोड भी पूछ लिया। इसी बीच दो और युवक एटीएम केबिन में आ गए।
युवकों ने एटीएम कार्ड मशीन में लगाया और कुछ देर बाद पैसे निकलने की बात कही, लेकिन रुपये नहीं निकले। इस दौरान युवकों ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और दूसरा कार्ड थमा दिया। पैसे नहीं निकलने पर इसरार चले गए। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर खाते से 40 हजार की रकम निकाले जाने का मैसेज आया।
वह आननफानन में बैंक पहुंचे और शिकायत की। इस बीच एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो युवकों की हरकत नजर आई। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर और फुटेज देकर कार्रवाई की मांग की। एसओ जगमोहन रमोला ने बताया कि फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है।