न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रुड़की
Updated Tue, 13 Oct 2020 11:43 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रुड़की में दहेज में बीस लाख रुपये की रकम नहीं देने पर ससुरालियों ने विवाहिता से मारपीट कर दी। मारपीट में विवाहिता का गर्भपात हो गया। आरोप है कि बेटी को लेने ससुराल गए मायके वालों से भी आरोपियों ने मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी निवासी एक युवती की शादी 12 दिसंबर 2018 को मुजफ्फरनगर के एक गांव निवासी एक युवक से हुई थी। युवक गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में एकाउंटेंट के पद पर तैनात है।
युवती के परिजनों ने दहेज में एक कार और करीब 15 लाख रुपये का सामान दिया था। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज कम मिलने की बात कहते हुए विवाहिता को प्रताड़ित कर रहे हैं। इतना ही नहीं और दहेज की मांग करने लगे।
आरोप है कि पति ने गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने के लिए मायके से बीस लाख रुपये लाने की बात कही। इनकार करने पर पति उसके साथ मारपीट कर उसे छोड़कर गुरुग्राम चला गया। 13 मार्च को ससुरालियों ने भी विवाहिता से मारपीट की।
इस पर उसने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। आरोप है कि परिजन ससुराल पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट के बाद पेट में दर्द होने पर परिजनों ने रुड़की में एक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाया।
जहां पता चला कि मारपीट से उसका गर्भपात हो गया है। पीड़िता ने मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
सार
- ससुरालियों ने विवाहिता के परिजनों से भी की मारपीट
- पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर, पुलिस कर रही जांच
विस्तार
रुड़की में दहेज में बीस लाख रुपये की रकम नहीं देने पर ससुरालियों ने विवाहिता से मारपीट कर दी। मारपीट में विवाहिता का गर्भपात हो गया। आरोप है कि बेटी को लेने ससुराल गए मायके वालों से भी आरोपियों ने मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी निवासी एक युवती की शादी 12 दिसंबर 2018 को मुजफ्फरनगर के एक गांव निवासी एक युवक से हुई थी। युवक गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में एकाउंटेंट के पद पर तैनात है।
युवती के परिजनों ने दहेज में एक कार और करीब 15 लाख रुपये का सामान दिया था। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज कम मिलने की बात कहते हुए विवाहिता को प्रताड़ित कर रहे हैं। इतना ही नहीं और दहेज की मांग करने लगे।
बीस लाख रुपये लाने की बात कही
आरोप है कि पति ने गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने के लिए मायके से बीस लाख रुपये लाने की बात कही। इनकार करने पर पति उसके साथ मारपीट कर उसे छोड़कर गुरुग्राम चला गया। 13 मार्च को ससुरालियों ने भी विवाहिता से मारपीट की।
इस पर उसने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। आरोप है कि परिजन ससुराल पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट के बाद पेट में दर्द होने पर परिजनों ने रुड़की में एक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाया।
जहां पता चला कि मारपीट से उसका गर्भपात हो गया है। पीड़िता ने मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।