न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पिरान कलियर (रुड़की)
Updated Fri, 09 Oct 2020 11:10 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पंजाब के गुरदासपुर के जायरीन ने पिरान कलियर की दरगाह साबिर पाक में सवा पांच तोले सोने का मुकुट पेश कर देश में अमनो अमान की दुआ मांगी। बृहस्पतिवार शाम को गुरदासपुर के अकीदतमंद अभिषेक मेहता अपने परिजनों के साथ कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक पहुंचे।
यहां उन्होंने सज्जादानशीन शाह यावर अली एजाज साबरी और खादिम समद साबरी के नेतृत्व में सोने का मुकुट पेश किया। इसके बाद दरगाह पर चादरपोशी कर देश में अमनो अमान की दुआ की गई और लंगर बांटा गया।
रात को महफिलेशमा का आयोजन किया गया। अभिषेक मेहता ने कहा कि उनकी दरगाह साबिर पाक में गहरी आस्था है। वह अपने जत्थे के साथ अक्सर यहां जियारत करने आते रहते हैं। इस मौके पर नेहा, निर्मल, ऋचा, नोमी मियां, नदीम साबरी, हुरमत साबरी आदि मौजूद रहे।
सार
- मांगी देश में अमन चैन की दुआ, परिवार की दरगाह साबिर पाक में गहरी आस्था
विस्तार
पंजाब के गुरदासपुर के जायरीन ने पिरान कलियर की दरगाह साबिर पाक में सवा पांच तोले सोने का मुकुट पेश कर देश में अमनो अमान की दुआ मांगी। बृहस्पतिवार शाम को गुरदासपुर के अकीदतमंद अभिषेक मेहता अपने परिजनों के साथ कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक पहुंचे।
यहां उन्होंने सज्जादानशीन शाह यावर अली एजाज साबरी और खादिम समद साबरी के नेतृत्व में सोने का मुकुट पेश किया। इसके बाद दरगाह पर चादरपोशी कर देश में अमनो अमान की दुआ की गई और लंगर बांटा गया।
रात को महफिलेशमा का आयोजन किया गया। अभिषेक मेहता ने कहा कि उनकी दरगाह साबिर पाक में गहरी आस्था है। वह अपने जत्थे के साथ अक्सर यहां जियारत करने आते रहते हैं। इस मौके पर नेहा, निर्मल, ऋचा, नोमी मियां, नदीम साबरी, हुरमत साबरी आदि मौजूद रहे।