पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
माय सिटी रिपोर्टर देहरादून राज्य सरकार की ओर से रोडवेज बसों के किराए में दोगुना की वृद्धि किए जाने के बाद अब राज्य के भीतर और राज्य के बाहर यात्रा करना बेहद महंगा हो गया है। रोडवेज की साधारण बसों में देहरादून से बागेश्वर जाने के लिए जहां पहले 598 रुपये किराया देना होता था, वही यात्रियों को अब दोगुना यानी 1196 रुपए किराए का भुगतान करना होगा। इतना ही नहीं रोडवेज की साधारण बसों से इतर वाल्वो बसों में तो यात्रा करना और भी महंगा साबित होगा कारण कि सरकार ने वाल्वो बसों के किराए में अप्रत्याशित तरीके से तीन गुना की वृद्धि कर दी है। ऐसे में यदि परिवहन निगम प्रबंधन की ओर से देहरादून से नई दिल्ली के लिए वातानुकूलित वाल्वो बसें संचालित की जाती है तो यात्रियों को 762 की जगह 2286 रुपए के भारी-भरकम किराए का भुगतान करना होगा। बता दें कि कोरोना संकट के बीच कैबिनेट ने रोडवेज बसों के संचालन का निर्णय लिया है। वैसे यात्रियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके इसके लिए सरकार ने रोडवेज बसों को 50 फ़ीसदी यात्री क्षमता के साथ संचालित करने को लेकर एसओपी जारी की थी। लेकिन परिवहन निगम प्रबंधन इन शर्तों पर गाड़ियों को संचालित करने में खुद को असमर्थ महसूस कर रहा था। परिवहन निगम प्रबंधन द्वारा लगातार यह मांग उठाई जा रही थी कि या तो बसों को यूपी की तर्ज पूरी यात्री क्षमता के साथ संचालन की अनुमति जाए या फिर किराए में बढ़ोतरी की जाए। आखिरकार परिवहन निगम प्रबंधन की समस्याओं को देखते हुए कैबिनेट ने रोडवेज के साधारण बसों के किराए में दोगुना और वातानुकूलित वोल्वो बसों के किराए में तीन गुना की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। लेकिन कैबिनेट के इस फैसले के साथ ही अब रोडवेज बसों में यात्रा महंगी हो गई है। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक यदि नए प्रावधानों के तहत यात्रियों से किराए की वसूली की जाती है तो देहरादून से दिल्ली वाल्वो बसों में प्रति यात्री 762 की जगह 2286 रुपए और साधारण बसों में 335 की जगह 670 रुपये किराया देना होगा। जबकि देहरादून से गुरुग्राम जाने वाली वाल्वो बसों में यात्रियों को 867 की जगह 2601 और साधारण बसों में 365 की जगह 730 रुपये प्रति यात्री किराया देना होगा। इसी प्रकार देहरादून से चंडीगढ़ जाने के लिए वाल्वो यात्रियों को 667 की जगह 2001 रुपए किराए का भुगतान करना होगा। देहरादून से हल्द्वानी जाने वाले वॉल्वो यात्रियों को अब और अधिक जेबें ढीली करनी होगी। वाल्वो यात्रियों को 1113 की जगह 3039 रुपये और साधारण बसों में 415 की जगह 430 रुपये किराया देना होगा परिवहन निगम अधिकारियों के मुताबिक देहरादून से काशीपुर जाने वाले यात्रियों को साधारण बसों में 321 की जगह 642 रुपये, देहरादून से पौड़ी के लिए 294 की जगह 588 रुपये, देहरादून से बागेश्वर के लिए 598 की जगह 1196 रुपए, देहरादून से श्रीनगर जाने के लिए 257 की जगह 514 रुपये और देहरादून से हरिद्वार जाने के लिए 87 की जगह 174 प्रति यात्री किराए का भुगतान करना होगा। परिवहन निगम महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि फिलहाल उनके पास कैबिनेट फैसले के आदेश की कोई प्रति नहीं है। लेकिन सूत्रों से साधारण बसों के किराए में दोगुना और वाल्वो बसों के किराए में तीन गुना की वृद्धि के जाने की जानकारी मिली है। आदेश मिलने के साथ ही किराए की नई दरों के साथ ही बसों का संचालन किया जाएगा।
माय सिटी रिपोर्टर देहरादून राज्य सरकार की ओर से रोडवेज बसों के किराए में दोगुना की वृद्धि किए जाने के बाद अब राज्य के भीतर और राज्य के बाहर यात्रा करना बेहद महंगा हो गया है। रोडवेज की साधारण बसों में देहरादून से बागेश्वर जाने के लिए जहां पहले 598 रुपये किराया देना होता था, वही यात्रियों को अब दोगुना यानी 1196 रुपए किराए का भुगतान करना होगा। इतना ही नहीं रोडवेज की साधारण बसों से इतर वाल्वो बसों में तो यात्रा करना और भी महंगा साबित होगा कारण कि सरकार ने वाल्वो बसों के किराए में अप्रत्याशित तरीके से तीन गुना की वृद्धि कर दी है। ऐसे में यदि परिवहन निगम प्रबंधन की ओर से देहरादून से नई दिल्ली के लिए वातानुकूलित वाल्वो बसें संचालित की जाती है तो यात्रियों को 762 की जगह 2286 रुपए के भारी-भरकम किराए का भुगतान करना होगा। बता दें कि कोरोना संकट के बीच कैबिनेट ने रोडवेज बसों के संचालन का निर्णय लिया है। वैसे यात्रियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके इसके लिए सरकार ने रोडवेज बसों को 50 फ़ीसदी यात्री क्षमता के साथ संचालित करने को लेकर एसओपी जारी की थी। लेकिन परिवहन निगम प्रबंधन इन शर्तों पर गाड़ियों को संचालित करने में खुद को असमर्थ महसूस कर रहा था। परिवहन निगम प्रबंधन द्वारा लगातार यह मांग उठाई जा रही थी कि या तो बसों को यूपी की तर्ज पूरी यात्री क्षमता के साथ संचालन की अनुमति जाए या फिर किराए में बढ़ोतरी की जाए। आखिरकार परिवहन निगम प्रबंधन की समस्याओं को देखते हुए कैबिनेट ने रोडवेज के साधारण बसों के किराए में दोगुना और वातानुकूलित वोल्वो बसों के किराए में तीन गुना की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। लेकिन कैबिनेट के इस फैसले के साथ ही अब रोडवेज बसों में यात्रा महंगी हो गई है। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक यदि नए प्रावधानों के तहत यात्रियों से किराए की वसूली की जाती है तो देहरादून से दिल्ली वाल्वो बसों में प्रति यात्री 762 की जगह 2286 रुपए और साधारण बसों में 335 की जगह 670 रुपये किराया देना होगा। जबकि देहरादून से गुरुग्राम जाने वाली वाल्वो बसों में यात्रियों को 867 की जगह 2601 और साधारण बसों में 365 की जगह 730 रुपये प्रति यात्री किराया देना होगा। इसी प्रकार देहरादून से चंडीगढ़ जाने के लिए वाल्वो यात्रियों को 667 की जगह 2001 रुपए किराए का भुगतान करना होगा। देहरादून से हल्द्वानी जाने वाले वॉल्वो यात्रियों को अब और अधिक जेबें ढीली करनी होगी। वाल्वो यात्रियों को 1113 की जगह 3039 रुपये और साधारण बसों में 415 की जगह 430 रुपये किराया देना होगा परिवहन निगम अधिकारियों के मुताबिक देहरादून से काशीपुर जाने वाले यात्रियों को साधारण बसों में 321 की जगह 642 रुपये, देहरादून से पौड़ी के लिए 294 की जगह 588 रुपये, देहरादून से बागेश्वर के लिए 598 की जगह 1196 रुपए, देहरादून से श्रीनगर जाने के लिए 257 की जगह 514 रुपये और देहरादून से हरिद्वार जाने के लिए 87 की जगह 174 प्रति यात्री किराए का भुगतान करना होगा। परिवहन निगम महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि फिलहाल उनके पास कैबिनेट फैसले के आदेश की कोई प्रति नहीं है। लेकिन सूत्रों से साधारण बसों के किराए में दोगुना और वाल्वो बसों के किराए में तीन गुना की वृद्धि के जाने की जानकारी मिली है। आदेश मिलने के साथ ही किराए की नई दरों के साथ ही बसों का संचालन किया जाएगा।