न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रुड़की
Updated Thu, 15 Oct 2020 11:45 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रुड़की में गांव की युवतियों से प्रेम विवाह करने पर दो युवकों को ग्रामीणों ने गांव में कदम न रखने का फरमान सुना डाला। इस पर दोनों प्रेमी युगल कोतवाली पहुंचे और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को कोतवाली बुलाया।
यहां परिजनों ने चारों से कोई संबंध नहीं रखने की बात कही। पुलिस ने परिजनों को चेतावनी दी कि अगर किसी ने चारों से मारपीट की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद दोनों प्रेमी युगल कोतवाली से चले गए।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते कुछ माह पूर्व गांव की ही युवती से कोर्ट मैरिज कर ली थी। दोनों रुड़की में ही किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। इसी बीच गांव के एक और युवक ने गांव की ही युवती से प्रेम विवाह कर लिया।
दोनों युगल एक ही जगह कमरा लेकर रहने लगे। बुधवार रात चारों गांव में जा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया। साथ ही कभी भी गांव में न घुसने देने का फरमान सुना डाला। इससे मौके पर हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दोनों युगल को कोतवाली ले आई। बृहस्पतिवार को चारों के परिजन और ग्रामीण भी कोतवाली जा पहुंचे।
यहां प्रेमी युगल ने अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को चारों के साथ कुछ गलत करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें प्रेम विवाह से आपत्ति नहीं, लेकिन चारों को गांव में घुसने नहीं देंगे।
इसके बाद प्रेमी युगल भी कभी गांव न आने की बात कहकर कोतवाली से चले गए। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल बालिग हैं और एक ने कोर्ट मैरिज कर रखी है। जबकि दूसरे ने प्रेम विवाह करने की जानकारी दी है।
सार
- दो युवकों ने गांव की ही युवतियों से किया प्रेम विवाह, लगाई सुरक्षा की गुहार
- पुलिस ने मारपीट करने पर चारों के परिजनों को दी है कार्रवाई की चेतावनी
विस्तार
रुड़की में गांव की युवतियों से प्रेम विवाह करने पर दो युवकों को ग्रामीणों ने गांव में कदम न रखने का फरमान सुना डाला। इस पर दोनों प्रेमी युगल कोतवाली पहुंचे और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को कोतवाली बुलाया।
यहां परिजनों ने चारों से कोई संबंध नहीं रखने की बात कही। पुलिस ने परिजनों को चेतावनी दी कि अगर किसी ने चारों से मारपीट की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद दोनों प्रेमी युगल कोतवाली से चले गए।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते कुछ माह पूर्व गांव की ही युवती से कोर्ट मैरिज कर ली थी। दोनों रुड़की में ही किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। इसी बीच गांव के एक और युवक ने गांव की ही युवती से प्रेम विवाह कर लिया।
दोनों युगल एक ही जगह कमरा लेकर रहने लगे। बुधवार रात चारों गांव में जा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया। साथ ही कभी भी गांव में न घुसने देने का फरमान सुना डाला। इससे मौके पर हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दोनों युगल को कोतवाली ले आई। बृहस्पतिवार को चारों के परिजन और ग्रामीण भी कोतवाली जा पहुंचे।
यहां प्रेमी युगल ने अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को चारों के साथ कुछ गलत करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें प्रेम विवाह से आपत्ति नहीं, लेकिन चारों को गांव में घुसने नहीं देंगे।
इसके बाद प्रेमी युगल भी कभी गांव न आने की बात कहकर कोतवाली से चले गए। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल बालिग हैं और एक ने कोर्ट मैरिज कर रखी है। जबकि दूसरे ने प्रेम विवाह करने की जानकारी दी है।