पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
वाहन चोरी का ‘कारपोरेट गैंग’ चलाने वाले सरगना ने लालच देकर 12वीं पास दो स्टूडेंटों को गिरोह में शामिल किया और वाहन चोर बना डाला। इंदिरापुरम पुलिस ने स्टूडेंटों के पास से चोरी की पांच कारें और एक स्कूटी बरामद की है।
दिल्ली और मेरठ में गिरोह का सरगना वाहनों को महज 15-20 हजार में बेच देता था। स्टूडेंटों को मेहनताना देता था।
गिरोह के सदस्य 50 से अधिक वाहनों को दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा से चोरी कर चुके हैं। वाहन चोरों का यह गिरोह खासतौर पर बिना पार्किंग खडे़ वाहनों को निशाना बनाता था।
एसपी सिटी अजयपाल ने बताया कि पकड़ गए वाहन चोर अमन उर्फ गौरव छपरौला गौतमबुद्धनगर, लक्ष्मण उर्फ भोला मीरपुर अलीगढ़ का है। दोनों बारहवीं के स्टूडेंट हैं।
चेकिंग के दौरान नीतिखंड शिवमंदिर के पास से सोमवार शाम दबोचे गए। दोनों चोरी की कार को मेरठ में बेचने के लिए ले जा रहे थे। अमन और लक्ष्मण दोनों कार चलाने में एक्सपर्ट हैं।
गिरोह में करीब 5-6 सदस्य हैं। सरगना ने गिरोह में शामिल सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी हुई है। अमन और लक्ष्मण को चोरी की कार को ड्राइव करना होता था।
सरगना वाहन की बिक्री कराता था। जबकि अन्य सदस्य होटल, मॉल और सोसायटी के बाहर बिना पार्किंग खडे़ वाहनों की रेकी करते थे और उन्हें अनलॉक कर देते थे।
गिरोह दिल्ली-एनसीआर में 50 से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। एसपी सिटी का कहना है कि गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
वाहन चोरी का ‘कारपोरेट गैंग’ चलाने वाले सरगना ने लालच देकर 12वीं पास दो स्टूडेंटों को गिरोह में शामिल किया और वाहन चोर बना डाला। इंदिरापुरम पुलिस ने स्टूडेंटों के पास से चोरी की पांच कारें और एक स्कूटी बरामद की है।
दिल्ली और मेरठ में गिरोह का सरगना वाहनों को महज 15-20 हजार में बेच देता था। स्टूडेंटों को मेहनताना देता था।
गिरोह के सदस्य 50 से अधिक वाहनों को दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा से चोरी कर चुके हैं। वाहन चोरों का यह गिरोह खासतौर पर बिना पार्किंग खडे़ वाहनों को निशाना बनाता था।
एसपी सिटी अजयपाल ने बताया कि पकड़ गए वाहन चोर अमन उर्फ गौरव छपरौला गौतमबुद्धनगर, लक्ष्मण उर्फ भोला मीरपुर अलीगढ़ का है। दोनों बारहवीं के स्टूडेंट हैं।
चेकिंग के दौरान नीतिखंड शिवमंदिर के पास से सोमवार शाम दबोचे गए। दोनों चोरी की कार को मेरठ में बेचने के लिए ले जा रहे थे। अमन और लक्ष्मण दोनों कार चलाने में एक्सपर्ट हैं।
गिरोह में करीब 5-6 सदस्य हैं। सरगना ने गिरोह में शामिल सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी हुई है। अमन और लक्ष्मण को चोरी की कार को ड्राइव करना होता था।
सरगना वाहन की बिक्री कराता था। जबकि अन्य सदस्य होटल, मॉल और सोसायटी के बाहर बिना पार्किंग खडे़ वाहनों की रेकी करते थे और उन्हें अनलॉक कर देते थे।
गिरोह दिल्ली-एनसीआर में 50 से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। एसपी सिटी का कहना है कि गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।