पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
- डीएम कार्यालय और जीडीए सचिव में मांगी गई है परमिशन - जेसीबी समेत 24 मजदूरों की परमिशन के लिए जल निगम ने भेजी है फाइल
माई सिटी रिपोर्टर
साहिबाबाद। सीआईएसएफ रोड पर अगले हफ्ते से वाहनों पर लगाम लग जाएगी। जल निगम ने मेन रोड पर अंडरग्राउंड पाइप लाइन डालने के लिए डीएम कार्यालय और जीडीए सचिव से परमिशन के लिए फाइल भेजी है। इसमें जेसीबी समेत 24 मजदूरों के लिए परमिशन मांगी गई है। परमिशन मिलने के बाद अधिकारियों ने इस हफ्ते से काम शुरू करने का दावा किया है। इंदिरापुरम में सीआईएसएफ रोड पर जल निगम ढाई किलोमीटर के दायरे में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से एनएच-9 तक 1800 एमएम की अंडरग्राउंड पाइप लाइन डाल रहा है। लेकिन कोरोना वायरस की वैश्विक बीमारी के कारण इस प्रॉजेक्ट पर करीब 48 दिन पहले ब्रेक लग गया था। जिस कारण साइट के तमाम श्रमिक अपने अपने गांव में पलायन कर चुके हैं। अब प्रशासन ने निर्माण और कंस्ट्रक्शन साइट को चालू करने की मंजूरी दी है। जल निगम ने प्रॉजेक्ट शुरू करने के लिए डीएम कार्यालय और जीडीए सचिव के ऑफिस में परमिशन की फाइल भेजकर स्वीकृति देने की मांग की है। विभाग की तरफ से इसमें 24 श्रमिकों की जानकारी दी गई है। जो जेसीबी से खुदाई करने के अलावा अन्य तकनीकी काम को पूरा कर पाइप डालने का काम करेंगे। फिलहाल जल निगम यह काम को अहिंसाखंड से थोड़ी दूर पहले यानी 650 मीटर की दूरी में पूरा कर चुका है। जबकि अभी तक काफी काम बचा है। बता दें कि 11 करोड़ रुपये के इस प्रॉजेक्ट से सीआईएसएफ रोड पर एसपीटी का ओवरफ्लो पानी भरने की समस्या से लोगों को बड़ी निजात मिल जाएगी। इसमें सबसे ज्यादा फायदा अहिंसाखंड के लोगों को होगा।
बोले अधिकारी
जल निगम के अधिकारी जीएस श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम कार्यालय के जरिए जीडीए सचिव से परमिशन की संस्तुति दी जाएगी। स्वीकृति मिलने के बाद ही श्रमिकों के साथ काम शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक ढाई किलोमीटर के काम में सिर्फ 650 मीटर दूरी में ही पाइप डाली जा सकी है। अब तेजी से काम शुरू किया जाएगा। ------------------------------- सुमित कुमार
- डीएम कार्यालय और जीडीए सचिव में मांगी गई है परमिशन - जेसीबी समेत 24 मजदूरों की परमिशन के लिए जल निगम ने भेजी है फाइल
माई सिटी रिपोर्टर
साहिबाबाद। सीआईएसएफ रोड पर अगले हफ्ते से वाहनों पर लगाम लग जाएगी। जल निगम ने मेन रोड पर अंडरग्राउंड पाइप लाइन डालने के लिए डीएम कार्यालय और जीडीए सचिव से परमिशन के लिए फाइल भेजी है। इसमें जेसीबी समेत 24 मजदूरों के लिए परमिशन मांगी गई है। परमिशन मिलने के बाद अधिकारियों ने इस हफ्ते से काम शुरू करने का दावा किया है। इंदिरापुरम में सीआईएसएफ रोड पर जल निगम ढाई किलोमीटर के दायरे में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से एनएच-9 तक 1800 एमएम की अंडरग्राउंड पाइप लाइन डाल रहा है। लेकिन कोरोना वायरस की वैश्विक बीमारी के कारण इस प्रॉजेक्ट पर करीब 48 दिन पहले ब्रेक लग गया था। जिस कारण साइट के तमाम श्रमिक अपने अपने गांव में पलायन कर चुके हैं। अब प्रशासन ने निर्माण और कंस्ट्रक्शन साइट को चालू करने की मंजूरी दी है। जल निगम ने प्रॉजेक्ट शुरू करने के लिए डीएम कार्यालय और जीडीए सचिव के ऑफिस में परमिशन की फाइल भेजकर स्वीकृति देने की मांग की है। विभाग की तरफ से इसमें 24 श्रमिकों की जानकारी दी गई है। जो जेसीबी से खुदाई करने के अलावा अन्य तकनीकी काम को पूरा कर पाइप डालने का काम करेंगे। फिलहाल जल निगम यह काम को अहिंसाखंड से थोड़ी दूर पहले यानी 650 मीटर की दूरी में पूरा कर चुका है। जबकि अभी तक काफी काम बचा है। बता दें कि 11 करोड़ रुपये के इस प्रॉजेक्ट से सीआईएसएफ रोड पर एसपीटी का ओवरफ्लो पानी भरने की समस्या से लोगों को बड़ी निजात मिल जाएगी। इसमें सबसे ज्यादा फायदा अहिंसाखंड के लोगों को होगा।
बोले अधिकारी
जल निगम के अधिकारी जीएस श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम कार्यालय के जरिए जीडीए सचिव से परमिशन की संस्तुति दी जाएगी। स्वीकृति मिलने के बाद ही श्रमिकों के साथ काम शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक ढाई किलोमीटर के काम में सिर्फ 650 मीटर दूरी में ही पाइप डाली जा सकी है। अब तेजी से काम शुरू किया जाएगा। ------------------------------- सुमित कुमार