पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड से दिल्ली जाने को वाहनों के लिए खुला यूपी गेट का लिंक रोड - सड़क निर्माण के बाद रिटर्निंग वॉल और फिनिशिंग का काम बाकी, जीडीए कर रहा काम - नाले के पानी को रोकने के लिए जीडीए को बनानी है रिर्टनिंग वॉल - खराब मानसून को देखते हुए जीडीए तेजी से कराएगा फिनिशिंग का काम
माई सिटी रिपोर्टर
साहिबाबाद। राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड से दिल्ली जाने को अब यूपी गेट पर लिंक रोड खुल गई है। सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस रूट को वाहनों के लिए खोल दिया है। वहीं, एलिवेटेड की लिंक रोड पर नाले के पानी और झमाझम बारिश से जलभराव रोकने के लिए रिर्टनिंग वॉल का भी काम भी अंतिम दौर में है। जुलाई के दूसरे हफ्ते तक दीवार का निर्माण, टाइल्स लगाने के अलावा फिनिशिंग का काम भी पूरा हो जाएगा। इसके लिए जीडीए अधिकारियों ने तेजी से काम शुरू कर दिया है।
राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड से दिल्ली जाने के दौरान यूपी गेट प्वाइंट पर तीन तरफ से वाहन आने के बाद लंबा जाम लग जाता है। इस बाबत कई बार ट्रैफिक पुलिस और जीडीए समेत प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत की गई। ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों को तैनात कर वहां जाम से समाधान निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन कोई भी राहत नहीं मिली। जबकि स्थिति यथावत बने रहने से अधिकारियों की चिंता बढ़ने लगीं। इसको लेकर नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एनएच-9 का निर्माण करने के दौरान यूपी गेट के जाम से छुटकारा दिलाने के लिए योजना तैयार की। इसके तहत अथॉरिटी ने एलिवेटेड रोड के वाहनों को यूपी गेट की ओर ना भेजकर सीधा एनएच-9 पर भेजने की रूपरेखा तैयार की। जिसमें एलिवेटेड रोड को एक स्लोप बनाकर एनएच-9 से जोड़ा जाना था। गत वर्ष जनवरी माह में इसका काम शुरू हुआ। काम तेजी से शुरू चला और जून माह के अंंत में हाइवे अथॉरिटी ने सड़क निर्माण कर इसे वाहनों के लिए खोल दिया। फिलहाल सड़क किनारे फुटपाथ और फिनिशिंग का काम बाकी रह गया है। एनएचएआई के डीजीएम मुदित गर्ग का कहना है कि एलिवेटेड के लिंक रोड को बनाने का काम पूरा हो गया है। इसके बाद उसे गाड़ियों के लिए खोल दिया गया है। वहां अब जीडीए को काम करना है।
जीडीए भी बना रहा रिर्टनिंग वॉल ः जीडीए के अधिशासी अभियंता एके चौधरी ने बताया कि यूपी गेट के पास रिर्टनिग वॉल भी लगभग बन गई है। वहां नाले और बारिश से जलभराव स्थिति रहती थी, जो अब नहीं होगा। फिनिशिंग के अलावा फुटपाथ पर टाइल्स लगाने व अन्य सभी काम भी जुलाई के दूसरे सप्ताह तक पूरे कर लिए जाएंगे। यह काम दो करोड़ रुपये से किया जा रहा है। ----------------------------------- सुमित कुमार
राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड से दिल्ली जाने को वाहनों के लिए खुला यूपी गेट का लिंक रोड - सड़क निर्माण के बाद रिटर्निंग वॉल और फिनिशिंग का काम बाकी, जीडीए कर रहा काम - नाले के पानी को रोकने के लिए जीडीए को बनानी है रिर्टनिंग वॉल - खराब मानसून को देखते हुए जीडीए तेजी से कराएगा फिनिशिंग का काम
माई सिटी रिपोर्टर
साहिबाबाद। राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड से दिल्ली जाने को अब यूपी गेट पर लिंक रोड खुल गई है। सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस रूट को वाहनों के लिए खोल दिया है। वहीं, एलिवेटेड की लिंक रोड पर नाले के पानी और झमाझम बारिश से जलभराव रोकने के लिए रिर्टनिंग वॉल का भी काम भी अंतिम दौर में है। जुलाई के दूसरे हफ्ते तक दीवार का निर्माण, टाइल्स लगाने के अलावा फिनिशिंग का काम भी पूरा हो जाएगा। इसके लिए जीडीए अधिकारियों ने तेजी से काम शुरू कर दिया है।
राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड से दिल्ली जाने के दौरान यूपी गेट प्वाइंट पर तीन तरफ से वाहन आने के बाद लंबा जाम लग जाता है। इस बाबत कई बार ट्रैफिक पुलिस और जीडीए समेत प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत की गई। ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों को तैनात कर वहां जाम से समाधान निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन कोई भी राहत नहीं मिली। जबकि स्थिति यथावत बने रहने से अधिकारियों की चिंता बढ़ने लगीं। इसको लेकर नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एनएच-9 का निर्माण करने के दौरान यूपी गेट के जाम से छुटकारा दिलाने के लिए योजना तैयार की। इसके तहत अथॉरिटी ने एलिवेटेड रोड के वाहनों को यूपी गेट की ओर ना भेजकर सीधा एनएच-9 पर भेजने की रूपरेखा तैयार की। जिसमें एलिवेटेड रोड को एक स्लोप बनाकर एनएच-9 से जोड़ा जाना था। गत वर्ष जनवरी माह में इसका काम शुरू हुआ। काम तेजी से शुरू चला और जून माह के अंंत में हाइवे अथॉरिटी ने सड़क निर्माण कर इसे वाहनों के लिए खोल दिया। फिलहाल सड़क किनारे फुटपाथ और फिनिशिंग का काम बाकी रह गया है। एनएचएआई के डीजीएम मुदित गर्ग का कहना है कि एलिवेटेड के लिंक रोड को बनाने का काम पूरा हो गया है। इसके बाद उसे गाड़ियों के लिए खोल दिया गया है। वहां अब जीडीए को काम करना है।
जीडीए भी बना रहा रिर्टनिंग वॉल ः जीडीए के अधिशासी अभियंता एके चौधरी ने बताया कि यूपी गेट के पास रिर्टनिग वॉल भी लगभग बन गई है। वहां नाले और बारिश से जलभराव स्थिति रहती थी, जो अब नहीं होगा। फिनिशिंग के अलावा फुटपाथ पर टाइल्स लगाने व अन्य सभी काम भी जुलाई के दूसरे सप्ताह तक पूरे कर लिए जाएंगे। यह काम दो करोड़ रुपये से किया जा रहा है। ----------------------------------- सुमित कुमार