पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
\n\nबैलेंस शीट जमा न करने पर डीआईओएस ने स्कूलों को भेजा नोटिस\n\n- डीपीएस इंदिरापुरम और सनवैली स्कूल ने अब तक जमा नहीं की अपनी बैलेंस शीट\n\n- कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर लगाई फटकार\n\n- डीएफआरसी द्वारा फीस निर्धारण न होने तक फीस जमा करने के लिए बाध्य नहीं कर सकता स्कूल\n\nमाई सिटी रिपोर्टर\n\nसाहिबाबाद। स्कूल द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश की अनदेखी करने का दोषी पाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने डीपीएस इंदिरापुरम और सनवैली स्कूल को नोटिस भेज अभिभावकों से फीस वसूली न करने की बात कही है। नोटिस के जरिए अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया है कि जब तक जिला शुल्क नियामक समिति द्वारा विद्यालय की फीस का निर्धारण नहीं किया जाता तब तक विद्यालय में अध्यनरत छात्र,छात्रा को फीस जमा करने के लिए बाध्य न किया जाए।\n\nडीआईओएस का कहना है कि डीपीएस इंदिरापुरम स्कूल प्रबंधन ने जिला शुल्क नियामक समिति के समक्ष स्कूल की बैलेंस शीट प्रस्तुत करने के बजाए सोसायटी की बैलेंस शीट प्रस्तुत की थी। वहीं सनवैली स्कूल ने पांच बार नोटिस भेजने के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने अब तक भी बैलेंस शीट जमा नहीं की है। एक ओर स्कूल प्रबंधन जिला प्रशासन के समक्ष बैलेंस शीट जमा नहीं कर रहे वहीं दूसरी ओर कोर्ट आदेश के विरुद्ध जाकर लगातार अभिभावकों से फीस की डिमांड कर रहे हैं। इससे नाराज अभिभावकों ने जिला प्रशासन और डीआईओएस से शिकायत की थी। अभिभावकों की शिकायत के आधार पर डीआइओएस ने बुधवार को स्कूलों को नोटिस जारी कर स्कूलों को निर्देशित किया है कि जब तक वह लोग बैलेंस शीट जमा नहीं करा देते और जिला शिल्क नियामक समिति द्वारा जब तक फीस का निर्धारण नहीं हो जाता, तब तक कोई भी स्कूल प्रबंधन अभिभावकों को फीस जमा करने का दबाव नहीं बना सकता। वहीं डीआईओएस द्वारा राजेंद्र नगर स्थित खेतान पब्लिक स्कूल को भी नोटिस जारी कर स्कूल में फीस निर्धारण की नियमावली की जानकारी मांगी गई है। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि स्कूल प्रबंधन अपने सभी विद्यार्थियों को एक ही प्लेटफार्म द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करना सुनिश्चित करें। दरअसल कुछ दिनों पूर्व खेतान पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने डीआईओएस से शिकायत की थी कि जिन बच्चों की फीस जमा नहीं हो सकी है स्कूल प्रबंधन उनके साथ शिक्षा की दोहरी नीति अपना रहा है। अभिभावकों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए ही डीआईओएस रविदत्त ने स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और अभिभावकों को अनावश्यक दबाव न बनाने की बात कही है।\n\n---------------------\n\nनिशा ठाकुर\n\n\n
\n\nबैलेंस शीट जमा न करने पर डीआईओएस ने स्कूलों को भेजा नोटिस\n\n- डीपीएस इंदिरापुरम और सनवैली स्कूल ने अब तक जमा नहीं की अपनी बैलेंस शीट\n\n- कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर लगाई फटकार\n\n- डीएफआरसी द्वारा फीस निर्धारण न होने तक फीस जमा करने के लिए बाध्य नहीं कर सकता स्कूल\n\nमाई सिटी रिपोर्टर\n\nसाहिबाबाद। स्कूल द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश की अनदेखी करने का दोषी पाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने डीपीएस इंदिरापुरम और सनवैली स्कूल को नोटिस भेज अभिभावकों से फीस वसूली न करने की बात कही है। नोटिस के जरिए अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया है कि जब तक जिला शुल्क नियामक समिति द्वारा विद्यालय की फीस का निर्धारण नहीं किया जाता तब तक विद्यालय में अध्यनरत छात्र,छात्रा को फीस जमा करने के लिए बाध्य न किया जाए।\n\nडीआईओएस का कहना है कि डीपीएस इंदिरापुरम स्कूल प्रबंधन ने जिला शुल्क नियामक समिति के समक्ष स्कूल की बैलेंस शीट प्रस्तुत करने के बजाए सोसायटी की बैलेंस शीट प्रस्तुत की थी। वहीं सनवैली स्कूल ने पांच बार नोटिस भेजने के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने अब तक भी बैलेंस शीट जमा नहीं की है। एक ओर स्कूल प्रबंधन जिला प्रशासन के समक्ष बैलेंस शीट जमा नहीं कर रहे वहीं दूसरी ओर कोर्ट आदेश के विरुद्ध जाकर लगातार अभिभावकों से फीस की डिमांड कर रहे हैं। इससे नाराज अभिभावकों ने जिला प्रशासन और डीआईओएस से शिकायत की थी। अभिभावकों की शिकायत के आधार पर डीआइओएस ने बुधवार को स्कूलों को नोटिस जारी कर स्कूलों को निर्देशित किया है कि जब तक वह लोग बैलेंस शीट जमा नहीं करा देते और जिला शिल्क नियामक समिति द्वारा जब तक फीस का निर्धारण नहीं हो जाता, तब तक कोई भी स्कूल प्रबंधन अभिभावकों को फीस जमा करने का दबाव नहीं बना सकता। वहीं डीआईओएस द्वारा राजेंद्र नगर स्थित खेतान पब्लिक स्कूल को भी नोटिस जारी कर स्कूल में फीस निर्धारण की नियमावली की जानकारी मांगी गई है। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि स्कूल प्रबंधन अपने सभी विद्यार्थियों को एक ही प्लेटफार्म द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करना सुनिश्चित करें। दरअसल कुछ दिनों पूर्व खेतान पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने डीआईओएस से शिकायत की थी कि जिन बच्चों की फीस जमा नहीं हो सकी है स्कूल प्रबंधन उनके साथ शिक्षा की दोहरी नीति अपना रहा है। अभिभावकों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए ही डीआईओएस रविदत्त ने स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और अभिभावकों को अनावश्यक दबाव न बनाने की बात कही है।\n\n---------------------\n\nनिशा ठाकुर\n\n\n