पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर कोरोना संक्रमित, आईसीयू में भर्ती
साहिबाबाद। राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर कोरोना संक्रमित होने के बाद रविवार रात कौशांबी के यशोदा अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उनका आईसीयू में वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। तीन चार-दिनों से बुखार आने के बाद वह डॉक्टरों की सलाह पर भर्ती हुए हैं।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज अग्रवाल ने बताया कि राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर का वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है। उन्हें पिछले तीन चार दिनों से बुखार, सांस लेने में तकलीफ, गला खराब होने के साथ सूखी खांसी की दिक्कत थी। कोविड-19 टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें निमोनिया संक्रमण पाया गया है। इसके बाद एंटी वायरल थेरेपी, एंटी बॉयोटिक थेरेपी शुरू कर दी गई है। विजयपाल सिंह तोमर मूलरूप से मेरठ के रहने वाले हैं।