07:10 PM, 26-Nov-2020
दिल्ली जाने से रोकने पर किसानों संग धरने पर बैठीं मेधा पाटकर
किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने से रोके जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर गुरुवार को आगरा-धौलपुर बॉर्डर पर धरना देकर बैठ गईं। उनके साथ लगभग 500 किसान भी हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ज्यादती कर रही है, किसानों की आवाज दबेगी नहीं। उधर, धरना प्रदर्शन से आगरा-ग्वालियर रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया। वाहनों की पांच किमी. लंबी कतार लग गई। लोगों की परेशानी देख दोपहर दो बजे किसानों ने एक लेन खोल दी।
नर्मदा बचाओ अभियान की प्रमुख एवं अखिल भारतीय किसान संगठन समन्वय समिति की संचालक मेधा पाटकर ने कहा कि उनकी मांग है कि कर्नाटक में गिरफ्तार किए गए 80 किसानों की रिहाई की जाए, कृषि बिल की वापसी हो, कोरोना के नाम पर घर भेजे गए मजदूरों को वापसी का पैसा दिया जाए।