पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जिया खान की मौत का मामला फिर नए मोड़ पर जा पंहुचा है। नया मोड़ जिया के नाखून से मिले सबूत से आया है।
जिया खान की मौत की गुत्थी दिन-ब-दिन उलझती ही जा रही है। मामले में आए दिन नए मोड़ आ रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि जिया खान के नाखून में जो मांस के टुकड़े मिले थे वो खुद जिया खान के ही थे।
इससे ये केस अब हत्या या आत्महत्या के बीच उलझता ही जा रहा है। सूत्रों के मुताबित फोरेंसिक लैब की जांच रिपोर्ट में ये तथ्य उजागर हुआ है कि जिया के नाखून से प्राप्त मांस का टुकड़ा जिया खान का ही है।
हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। गौरतलब है कि मामले में नया मोड़ तब आया था जब जिया की मां ने जिया के आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की आशंका जताते हुए मामले की दोबारा जांच करने का अनुरोध किया था। जिसे कोर्ट ने मान भी लिया था।
इसके बाद जिया के नाखून से मांस के टुकड़े और कपड़ा पर खून के धब्बे मिलने की बात सामने आई। जिससे जिया की मां के दावे को भी एक सहारा मिला।
जिया खान की मौत का मामला फिर नए मोड़ पर जा पंहुचा है। नया मोड़ जिया के नाखून से मिले सबूत से आया है।
जिया खान की मौत की गुत्थी दिन-ब-दिन उलझती ही जा रही है। मामले में आए दिन नए मोड़ आ रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि जिया खान के नाखून में जो मांस के टुकड़े मिले थे वो खुद जिया खान के ही थे।
इससे ये केस अब हत्या या आत्महत्या के बीच उलझता ही जा रहा है। सूत्रों के मुताबित फोरेंसिक लैब की जांच रिपोर्ट में ये तथ्य उजागर हुआ है कि जिया के नाखून से प्राप्त मांस का टुकड़ा जिया खान का ही है।
हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। गौरतलब है कि मामले में नया मोड़ तब आया था जब जिया की मां ने जिया के आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की आशंका जताते हुए मामले की दोबारा जांच करने का अनुरोध किया था। जिसे कोर्ट ने मान भी लिया था।
इसके बाद जिया के नाखून से मांस के टुकड़े और कपड़ा पर खून के धब्बे मिलने की बात सामने आई। जिससे जिया की मां के दावे को भी एक सहारा मिला।