पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पिछले साल यानी साल 2018 में हॉलीवुड पॉप स्टार जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज की जिंदगी में काफी उथल-पुथल हुई । जस्टिन ने मार्च में सेलेना से ब्रेकअप कर लिया था । इसके बाद जस्टिन हेली बाल्डविन को डेट करने लगे । इतना ही नहीं जल्द ही दोनों ने सगाई की और शादी भी कर ली ।
जस्टिन और हेली ने 13 सितंबर 2018 को न्यूयॉर्क में शादी कर ली थी । दूसरी ओर ब्रेकअप के बाद सेलेना की तबीयत काफी खराब हो गई थी । सेलेना का पिछले साल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था । इस वजह से उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अपने इलाज के बाद सेलेना ने काम करना शुरू कर दिया है ।
वो अब एक हेल्दी लाइफस्टाइल जी रही हैं । अब जस्टिन को लेकर एक बड़ी खबर आई है। रडार ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, जस्टिन एक बार फिर सेलेना से कॉन्टैक्ट करना चाह रहे हैं । जस्टिन म्यूचुअल दोस्तों और परिवार के जरिए सेलेना से बात करने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं सेलेना के परिवार ने जस्टिन से कहा है कि वो सेलेना से दूर रहें। सेलेना अब जस्टिन से बात करने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं । सेलेना अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं । साल 2019 में उन्होंने काम की नई शुरुआत की है । वो अब जस्टिन से जुड़ी यादों को पूरी तरह से मिटा देना चाहती हैं । खबरों की मानें तो सेलेना, जस्टिन की कॉल नहीं उठा रहीं और उन्हें पूरी तरह से अवॉयड कर रही हैं ।
पिछले साल यानी साल 2018 में हॉलीवुड पॉप स्टार जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज की जिंदगी में काफी उथल-पुथल हुई । जस्टिन ने मार्च में सेलेना से ब्रेकअप कर लिया था । इसके बाद जस्टिन हेली बाल्डविन को डेट करने लगे । इतना ही नहीं जल्द ही दोनों ने सगाई की और शादी भी कर ली ।
जस्टिन और हेली ने 13 सितंबर 2018 को न्यूयॉर्क में शादी कर ली थी । दूसरी ओर ब्रेकअप के बाद सेलेना की तबीयत काफी खराब हो गई थी । सेलेना का पिछले साल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था । इस वजह से उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अपने इलाज के बाद सेलेना ने काम करना शुरू कर दिया है ।
वो अब एक हेल्दी लाइफस्टाइल जी रही हैं । अब जस्टिन को लेकर एक बड़ी खबर आई है। रडार ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, जस्टिन एक बार फिर सेलेना से कॉन्टैक्ट करना चाह रहे हैं । जस्टिन म्यूचुअल दोस्तों और परिवार के जरिए सेलेना से बात करने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं सेलेना के परिवार ने जस्टिन से कहा है कि वो सेलेना से दूर रहें। सेलेना अब जस्टिन से बात करने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं । सेलेना अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं । साल 2019 में उन्होंने काम की नई शुरुआत की है । वो अब जस्टिन से जुड़ी यादों को पूरी तरह से मिटा देना चाहती हैं । खबरों की मानें तो सेलेना, जस्टिन की कॉल नहीं उठा रहीं और उन्हें पूरी तरह से अवॉयड कर रही हैं ।