पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
एकता कपूर अपने चर्चित शो कसौटी जिंदगी की का पार्ट-2 ला कर रही हैं। इसकी कास्टिंग जारी है। सीरियल में नए चेहरे नजर आएंगे लेकिन सीरियल की खलनायिका उर्वशी ढोलकिया का विकल्प ढूंढने में निर्माता को मुश्किलें आ रही हैं।
उर्वशी ने कसौटी जिंदगी की की खलनायिका कोमलिका का किरदार इतने बेहतरीन ढंग से निभाया था कि वह आज भी दर्शकों की स्मृति में है। सूत्रों के अनुसार काफी खोजबीन के बाद निर्माता ने साथ निभाना साथिया की अभिनेत्री रुचा हसबनिस को अप्रोच किया था परंतु वह शादी के बाद ऐक्टिंग छोड़ चुकी हैं। इसके बाद अर्शी खान पर नजर पड़ी परंतु उनकी विवादित छवि देखते हुए इरादा त्याग दिया गया। सूत्र खबर लाए हैं कि एकता अभिनेत्री मधुरिमा तुली को उर्वशी वाला रोल देने का मन बना रही हैं।
मधुरिमा एकता के सीरियल चंद्रकांता में लीड रोल में थीं। वहां उनके काम को काफी तारीफ मिली। हालांकि सीरियल उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। जल्द ही मधुरिमा को कोमलिका के रोल में लिए जाने की आधिकारिक घोषणा होगी। इस बीच सीक्वल में शरद मल्होत्रा या बरुन सोबती के बीच लीड रोल की रेस चल रही है। बता दें मधुरिमा अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बेबी' में नजर आ चुकी हैं।
एकता कपूर अपने चर्चित शो कसौटी जिंदगी की का पार्ट-2 ला कर रही हैं। इसकी कास्टिंग जारी है। सीरियल में नए चेहरे नजर आएंगे लेकिन सीरियल की खलनायिका उर्वशी ढोलकिया का विकल्प ढूंढने में निर्माता को मुश्किलें आ रही हैं।
उर्वशी ने कसौटी जिंदगी की की खलनायिका कोमलिका का किरदार इतने बेहतरीन ढंग से निभाया था कि वह आज भी दर्शकों की स्मृति में है। सूत्रों के अनुसार काफी खोजबीन के बाद निर्माता ने साथ निभाना साथिया की अभिनेत्री रुचा हसबनिस को अप्रोच किया था परंतु वह शादी के बाद ऐक्टिंग छोड़ चुकी हैं। इसके बाद अर्शी खान पर नजर पड़ी परंतु उनकी विवादित छवि देखते हुए इरादा त्याग दिया गया। सूत्र खबर लाए हैं कि एकता अभिनेत्री मधुरिमा तुली को उर्वशी वाला रोल देने का मन बना रही हैं।
मधुरिमा एकता के सीरियल चंद्रकांता में लीड रोल में थीं। वहां उनके काम को काफी तारीफ मिली। हालांकि सीरियल उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। जल्द ही मधुरिमा को कोमलिका के रोल में लिए जाने की आधिकारिक घोषणा होगी। इस बीच सीक्वल में शरद मल्होत्रा या बरुन सोबती के बीच लीड रोल की रेस चल रही है। बता दें मधुरिमा अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बेबी' में नजर आ चुकी हैं।