पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
'बिग बॉस' में मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) की वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। 'बिग बॉस' से जुड़ी अंदर की जानकारी देने वाले 'द खबरी' ने ट्वीट करके खुलासा किया था कि विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली शो में आने वाली हैं। शो में मधुरिमा की एंट्री को लेकर उनकी मां का बयान भी आ गया है। मधुरिमा की मां विजया पंत तुली ने बताया कि बेटी ने शो में आने का फैसला क्यों लिया?
स्पॉटब्वॉय वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मधुरिमा की मां ने कहा- 'उसे इस टीवी शो का ऑफर उस समय आया था जब पहली बार 'नच बलिए' से बाहर हो गई थी। इसके बाद वो इसके बारे में सोच रही थी कि दोबारा नच बलिए से ही ऑफर आ गया था। इस बारे में उस वक्त फैसला नहीं लिया था। दोबारा जब उसे इस शो में आने के लिए संपर्क किया गया तो मैंने उसे हरी झंडी दे दी। मैंने उससे कहा कि आप ऐसी इंडस्ट्री में काम कर रही हो जहां आप बातों को बोझ लेकर नहीं चल सकते।'
जब मधुरिमा की मां से पूछा गया कि क्या शो में आने का फैसला मिलने वाली रकम है? जवाब में मधुरिमा तुली का मां ने कहा- 'ऐसा बिल्कुल नहीं है कि वह पैसों की वजह से जा रही है। बिग बॉस बड़ा प्लेटफॉर्म है।' हालांकि जब उनसे पूछा गया कि एक्स ब्वॉयफ्रेंड विशाल भी शो में हैं। तो क्या वह उसे लेकर परेशान हैं? मधुरिमा की मां ने कहा- 'नहीं उसे समझाया है। बाकी जो भी होगा आगे देखते हैं।'
आपको बता दें, 'बिग बॉस' में आने से पहले विशाल और मधुरिमा ने 'नच बलिए' में हिस्सा लिया था। शो के दौरान इन दोनों के झगड़ों से जज भी परेशान हो गए थे। मधुरिमा और विशाल 'नच बलिए 9' में बतौर एक्स जोड़ीदार बनके आए थे। यह दोनों पहले रिलेशनशिप में थे लेकिन शो में आने से पहले इनका ब्रेकअप हो गया था। ब्रेकअप के बाद यह दोनों 'नच बलिए' में अपने डांस का जलवा दिखाने आए थे।
यह भी पढ़ें-
BB13: देवोलीना के बेघर होते ही 'राजा' बने सिद्धार्थ शुक्ला, विशाल बने 'वजीर' तो रश्मि बनीं 'घोड़ा'
'बिग बॉस' में मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) की वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। 'बिग बॉस' से जुड़ी अंदर की जानकारी देने वाले 'द खबरी' ने ट्वीट करके खुलासा किया था कि विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली शो में आने वाली हैं। शो में मधुरिमा की एंट्री को लेकर उनकी मां का बयान भी आ गया है। मधुरिमा की मां विजया पंत तुली ने बताया कि बेटी ने शो में आने का फैसला क्यों लिया?
स्पॉटब्वॉय वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मधुरिमा की मां ने कहा- 'उसे इस टीवी शो का ऑफर उस समय आया था जब पहली बार 'नच बलिए' से बाहर हो गई थी। इसके बाद वो इसके बारे में सोच रही थी कि दोबारा नच बलिए से ही ऑफर आ गया था। इस बारे में उस वक्त फैसला नहीं लिया था। दोबारा जब उसे इस शो में आने के लिए संपर्क किया गया तो मैंने उसे हरी झंडी दे दी। मैंने उससे कहा कि आप ऐसी इंडस्ट्री में काम कर रही हो जहां आप बातों को बोझ लेकर नहीं चल सकते।'
जब मधुरिमा की मां से पूछा गया कि क्या शो में आने का फैसला मिलने वाली रकम है? जवाब में मधुरिमा तुली का मां ने कहा- 'ऐसा बिल्कुल नहीं है कि वह पैसों की वजह से जा रही है। बिग बॉस बड़ा प्लेटफॉर्म है।' हालांकि जब उनसे पूछा गया कि एक्स ब्वॉयफ्रेंड विशाल भी शो में हैं। तो क्या वह उसे लेकर परेशान हैं? मधुरिमा की मां ने कहा- 'नहीं उसे समझाया है। बाकी जो भी होगा आगे देखते हैं।'
आपको बता दें, 'बिग बॉस' में आने से पहले विशाल और मधुरिमा ने 'नच बलिए' में हिस्सा लिया था। शो के दौरान इन दोनों के झगड़ों से जज भी परेशान हो गए थे। मधुरिमा और विशाल 'नच बलिए 9' में बतौर एक्स जोड़ीदार बनके आए थे। यह दोनों पहले रिलेशनशिप में थे लेकिन शो में आने से पहले इनका ब्रेकअप हो गया था। ब्रेकअप के बाद यह दोनों 'नच बलिए' में अपने डांस का जलवा दिखाने आए थे।
यह भी पढ़ें-
BB13: देवोलीना के बेघर होते ही 'राजा' बने सिद्धार्थ शुक्ला, विशाल बने 'वजीर' तो रश्मि बनीं 'घोड़ा'