पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए गोरखपुर जिला प्रशासन ने संक्रमितों की तलाश तेज कर दी है। जिला प्रशासन ने पूर्वोत्तर रेलवे और एयरपोर्ट अथॉरिटी से दिवाली से छठ के दौरान दिल्ली से गोरखपुर आए लोगों की सूची मांगी है। इन सभी की कोरोना जांच कराई जाएगी।
दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन भी सजग हो गया है। वहां से आने वाले हर व्यक्ति की जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है। दिवाली एवं छठ पर्व (10 से 19 नवंबर के बीच) पर 10 दिनों के भीतर आने वालों की सूची रेलवे और एयरपोर्ट अथारिटी से मांगी गई है।
अनुमान है कि ऐसे करीब सवा दो लाख लोग होंगे। सूची के अनुसार उनसे संपर्क कर उनके घर मेडिकल टीमें भेजी जाएंगी और उनकी तथा परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच कराई जाएगी। जो लोग वापस जा चुके होंगे, उनके स्वजनों की जांच होगी।
जानकारी के मुताबिक, पहले से काम कर रही रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) एवं घर-घर दस्तक देने वाली सर्विलांस टीम को दोबारा सक्रिय कर दिया गया है। ट्रेन एवं हवाई जहाज से आने वाले लोगों का विवरण तो मिल गया है, लेकिन बस एवं अन्य साधनों से पहुंचने वाले लोगों का विवरण मिलना मुश्किल है। इसे देखते हुए पंचायतों के सहयोग से बाहर से आए लोगों की पहचान कर उनकी जांच कराई जा रही है। सर्विलांस टीम घर-घर जाकर भी उनकी पहचान करेगी।
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए गोरखपुर जिला प्रशासन ने संक्रमितों की तलाश तेज कर दी है। जिला प्रशासन ने पूर्वोत्तर रेलवे और एयरपोर्ट अथॉरिटी से दिवाली से छठ के दौरान दिल्ली से गोरखपुर आए लोगों की सूची मांगी है। इन सभी की कोरोना जांच कराई जाएगी।
दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन भी सजग हो गया है। वहां से आने वाले हर व्यक्ति की जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है। दिवाली एवं छठ पर्व (10 से 19 नवंबर के बीच) पर 10 दिनों के भीतर आने वालों की सूची रेलवे और एयरपोर्ट अथारिटी से मांगी गई है।
अनुमान है कि ऐसे करीब सवा दो लाख लोग होंगे। सूची के अनुसार उनसे संपर्क कर उनके घर मेडिकल टीमें भेजी जाएंगी और उनकी तथा परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच कराई जाएगी। जो लोग वापस जा चुके होंगे, उनके स्वजनों की जांच होगी।
जानकारी के मुताबिक, पहले से काम कर रही रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) एवं घर-घर दस्तक देने वाली सर्विलांस टीम को दोबारा सक्रिय कर दिया गया है। ट्रेन एवं हवाई जहाज से आने वाले लोगों का विवरण तो मिल गया है, लेकिन बस एवं अन्य साधनों से पहुंचने वाले लोगों का विवरण मिलना मुश्किल है। इसे देखते हुए पंचायतों के सहयोग से बाहर से आए लोगों की पहचान कर उनकी जांच कराई जा रही है। सर्विलांस टीम घर-घर जाकर भी उनकी पहचान करेगी।