पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सिद्धार्थनगर जिले में दो कोरोना संक्रमण केस पाए गए। सोमवार को लखनऊ मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई इसके बाद उन्हें महिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक मिठवल ब्लॉक के प्रतापनगर गांव में एक संक्रमित पाया गया। इसके अलावा एक अन्य संक्रमित मिला। आकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 3886 संक्रमित पाए जा चुके हैं।
इनमें 3577 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। 63 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक संक्रमण से जिले में 49 लोगों की मौत हो चुकी है।
सीएमओ डॉ. इंद्रविजय विश्वकर्मा ने बताया कि दो संक्रमित मिले थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। साथ ही संपर्क में आने वाले अन्य मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया।
बढ़नी में सड़क सुरक्षा सप्ताह तथा यातायात माह के मद्देनजर बढ़नी चौकी इंचार्ज हरि नारायण दीक्षित ने पुलिस बल के साथ रविवार रात रोडवेज बसों की सघन जांच की। पुलिस ने रोडवेज बस चालकों के लाइसेंस आदि भी जांच की। इंस्पेक्टर तहसीलदार सिंह ने बताया कि यातायात माह 30 नवंबर तक चलेगा।
इस दौरान बसों का सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा। इसमें खासकर रोडवेज बसों का ध्यान रखा जा रहा है। बस चालक और उसमें बैठे यात्री कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं, जांच की जा रही है। गाइड लाइन के प्रति चालक और यात्रियों को सुरक्षित सफर के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यात्रियों को मास्क पहन कर ही सफर करने को प्रेरित किया जा रहा है। संवाद
सिद्धार्थनगर जिले में दो कोरोना संक्रमण केस पाए गए। सोमवार को लखनऊ मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई इसके बाद उन्हें महिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक मिठवल ब्लॉक के प्रतापनगर गांव में एक संक्रमित पाया गया। इसके अलावा एक अन्य संक्रमित मिला। आकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 3886 संक्रमित पाए जा चुके हैं।
इनमें 3577 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। 63 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक संक्रमण से जिले में 49 लोगों की मौत हो चुकी है।
सीएमओ डॉ. इंद्रविजय विश्वकर्मा ने बताया कि दो संक्रमित मिले थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। साथ ही संपर्क में आने वाले अन्य मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया।
रोडवेज के चालक व यात्रियों को कोरोना गाइड लाइन की जानकारी दी
बढ़नी में सड़क सुरक्षा सप्ताह तथा यातायात माह के मद्देनजर बढ़नी चौकी इंचार्ज हरि नारायण दीक्षित ने पुलिस बल के साथ रविवार रात रोडवेज बसों की सघन जांच की। पुलिस ने रोडवेज बस चालकों के लाइसेंस आदि भी जांच की। इंस्पेक्टर तहसीलदार सिंह ने बताया कि यातायात माह 30 नवंबर तक चलेगा।
इस दौरान बसों का सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा। इसमें खासकर रोडवेज बसों का ध्यान रखा जा रहा है। बस चालक और उसमें बैठे यात्री कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं, जांच की जा रही है। गाइड लाइन के प्रति चालक और यात्रियों को सुरक्षित सफर के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यात्रियों को मास्क पहन कर ही सफर करने को प्रेरित किया जा रहा है। संवाद