पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के घर पहुंचे। यहां उन्होंने जेटली की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परिवार को ढांढस बंधाया। लगभग 20-25 मिनट रुकने के बाद प्रधानमंत्री वहां से रवाना हो गए। उनसे पहले भाजपा के राष्ट्रय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह जेटली के घर पहुंच गए थे। प्रधानमंत्री ने जेटली के दिल्ली के कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पहुंचकर पत्नी संगीता, बेटी सोनाली और बेटे रोहन जेटली से बातचीत की। जिस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन हुआ था उस समय प्रधानमंत्री विदेश में मौजूद थे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता जेटली का जब निधन हुआ तब मोदी तीन देशों के विदेश दौर पर थे। हालांकि उन्होंने जेटली की पत्नी और बेटे रोहन से शनिवार को फोन पर बात की थी। मोदी मंगलवार को सुबह ही भारत लौटे हैं।
मेरा दोस्त अरुण चला गया
प्रधानमंत्री मोदी ने बहरीन से अरुण जेटली को याद करते हुए कहा था कि जिस दोस्त के साथ उन्होंने जिंदगी का लंबा सफर तय किया, आज वह दोस्त साथ छोड़ कर चला गया। आज मैं अपने भीतर गहरा दर्द दबा बैठा हूं। पहले बहन सुषमा चली गईं, अब दोस्त अरुण चला गया। मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मैं यहां बहरीन में हूं और मेरा दोस्त अरुण इस दुनिया में नहीं रहा।
वहीं मोदी ने भावुक होकर लगातार कई ट्वीट में उन्होंने जेटली को याद करते हुए लिखा था कि मैंने एक अहम दोस्त खो दिया है, मुद्दों पर उनकी समझ बहुत गहरी थी। वह हमें कई सुखद स्मृतियों के साथ छोड़ गए। हम उन्हें याद करेंगे।
आर्थिक विकास और रक्षा क्षमता में किया इजाफा
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट में कहा, जेटली ने अपने लंबे राजनीतिक कैरियर में कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए भारत के आर्थिक विकास, हमारी रक्षा क्षमता को मजबूत करने, लोगों के अनुकूल कानून बनाने और अन्य देशों के साथ कारोबार बढ़ाने में योगदान किया।
पार्टी विचारधारा को आसान शब्दों में बताया
मोदी ने अपने ट्वीट में भाजपा में जेटली के योगदान को भी याद किया। उन्होंने कहा, भाजपा और जेटली में अटूट रिश्ता था। एक जोशीले छात्र नेता के तौर पर आपातकाल के दौरान लोकतंत्र को बचाने में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई। वह हमारी पार्टी के सबसे पसंदीदा चेहरा रहे, जो समाज के व्यापक हिस्सों के समक्ष पार्टी कार्यक्रमों और विचारधारा को आसान शब्दों में पेश करते थे।
पत्नी और बेटे से की बात
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, जेटली राजनीति के पुरोधा थे, ज्ञान से भरे हुए और कानून के विद्वान। वह स्पष्ट सोच वाले नेता थे जिन्होंने भारत की प्रगति में अविस्मरणीय योगदान दिया। उनका चले जाना बहुत पीड़ादायी है। मैंने उनकी पत्नी संगीता जी और बेटे रोहन से बात कर संवेदना जताई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के घर पहुंचे। यहां उन्होंने जेटली की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परिवार को ढांढस बंधाया। लगभग 20-25 मिनट रुकने के बाद प्रधानमंत्री वहां से रवाना हो गए। उनसे पहले भाजपा के राष्ट्रय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह जेटली के घर पहुंच गए थे। प्रधानमंत्री ने जेटली के दिल्ली के कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पहुंचकर पत्नी संगीता, बेटी सोनाली और बेटे रोहन जेटली से बातचीत की। जिस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन हुआ था उस समय प्रधानमंत्री विदेश में मौजूद थे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता जेटली का जब निधन हुआ तब मोदी तीन देशों के विदेश दौर पर थे। हालांकि उन्होंने जेटली की पत्नी और बेटे रोहन से शनिवार को फोन पर बात की थी। मोदी मंगलवार को सुबह ही भारत लौटे हैं।
मेरा दोस्त अरुण चला गया
प्रधानमंत्री मोदी ने बहरीन से अरुण जेटली को याद करते हुए कहा था कि जिस दोस्त के साथ उन्होंने जिंदगी का लंबा सफर तय किया, आज वह दोस्त साथ छोड़ कर चला गया। आज मैं अपने भीतर गहरा दर्द दबा बैठा हूं। पहले बहन सुषमा चली गईं, अब दोस्त अरुण चला गया। मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मैं यहां बहरीन में हूं और मेरा दोस्त अरुण इस दुनिया में नहीं रहा।
वहीं मोदी ने भावुक होकर लगातार कई ट्वीट में उन्होंने जेटली को याद करते हुए लिखा था कि मैंने एक अहम दोस्त खो दिया है, मुद्दों पर उनकी समझ बहुत गहरी थी। वह हमें कई सुखद स्मृतियों के साथ छोड़ गए। हम उन्हें याद करेंगे।
आर्थिक विकास और रक्षा क्षमता में किया इजाफा
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट में कहा, जेटली ने अपने लंबे राजनीतिक कैरियर में कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए भारत के आर्थिक विकास, हमारी रक्षा क्षमता को मजबूत करने, लोगों के अनुकूल कानून बनाने और अन्य देशों के साथ कारोबार बढ़ाने में योगदान किया।
पार्टी विचारधारा को आसान शब्दों में बताया
मोदी ने अपने ट्वीट में भाजपा में जेटली के योगदान को भी याद किया। उन्होंने कहा, भाजपा और जेटली में अटूट रिश्ता था। एक जोशीले छात्र नेता के तौर पर आपातकाल के दौरान लोकतंत्र को बचाने में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई। वह हमारी पार्टी के सबसे पसंदीदा चेहरा रहे, जो समाज के व्यापक हिस्सों के समक्ष पार्टी कार्यक्रमों और विचारधारा को आसान शब्दों में पेश करते थे।
पत्नी और बेटे से की बात
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, जेटली राजनीति के पुरोधा थे, ज्ञान से भरे हुए और कानून के विद्वान। वह स्पष्ट सोच वाले नेता थे जिन्होंने भारत की प्रगति में अविस्मरणीय योगदान दिया। उनका चले जाना बहुत पीड़ादायी है। मैंने उनकी पत्नी संगीता जी और बेटे रोहन से बात कर संवेदना जताई है।