पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल गुरुवार को भारत पहुंच गई हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार रात दिल्ली स्थित हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।
मर्केल 'इंडिया-जर्मनी इंटर गर्वमेंटल कंसल्टेशंस'(आईजीसी) की पांचवीं बैठक में हिस्सा लेने भारत आई हैं। अपने भारत दौरे के दौरान वह 20 समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी उनकी बैठक होगी।
जर्मन चांसलर के साथ करीब 12 मंत्री भी आए हैं। इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सतत विकास, शहरी गतिशीलता, कृषि और फुटबॉल व कई अन्य मामलों में सहयोग को बढ़ाना है। एंजेला मर्केल का यह चौथा भारत दौरा है। भारत और जर्मनी के बीच सामरिक भागीदारी 2001 से चली आ रही है। आईजीसी की बैठक के लिए दोनों देशों के नेता हर दो साल में आपस में मिलते हैं और साझा मुद्दों पर चर्चा करते हैं।
एंजेला मर्केल के साथ व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है। यह प्रतिनिधिमंडल भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों और दूसरे उद्योगपतियों से मुलाकात करेगा। इनके अलावा वह भारत की कई महिला हस्तियों से भी मिलेंगी। इनमें कानूनी क्षेत्र, ब्लॉगर, उद्योगपति, स्टार्टअप और दूसरे क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त महिलाएं शामिल हैं। पीएम मोदी और एंजेला मर्केल दिल्ली मेट्रो की सवारी कर सकते हैं।
संभव है कि एंजेला मर्केल किसी ऐसे मेट्रो स्टेशन का दौरा भी करें, जहां पर सौर उर्जा को लेकर अच्छा काम हुआ है। इस साल फरवरी में मोदी ने इस्कॉन मंदिर जाने के लिए मेट्रो की सवारी की थी। पिछले साल जुलाई में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति जब भारत आए, तो मोदी ने उनके साथ नोएडा तक का सफर मेट्रो से किया था।
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल गुरुवार को भारत पहुंच गई हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार रात दिल्ली स्थित हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।
मर्केल 'इंडिया-जर्मनी इंटर गर्वमेंटल कंसल्टेशंस'(आईजीसी) की पांचवीं बैठक में हिस्सा लेने भारत आई हैं। अपने भारत दौरे के दौरान वह 20 समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी उनकी बैठक होगी।
जर्मन चांसलर के साथ करीब 12 मंत्री भी आए हैं। इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सतत विकास, शहरी गतिशीलता, कृषि और फुटबॉल व कई अन्य मामलों में सहयोग को बढ़ाना है। एंजेला मर्केल का यह चौथा भारत दौरा है। भारत और जर्मनी के बीच सामरिक भागीदारी 2001 से चली आ रही है। आईजीसी की बैठक के लिए दोनों देशों के नेता हर दो साल में आपस में मिलते हैं और साझा मुद्दों पर चर्चा करते हैं।
एंजेला मर्केल के साथ व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है। यह प्रतिनिधिमंडल भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों और दूसरे उद्योगपतियों से मुलाकात करेगा। इनके अलावा वह भारत की कई महिला हस्तियों से भी मिलेंगी। इनमें कानूनी क्षेत्र, ब्लॉगर, उद्योगपति, स्टार्टअप और दूसरे क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त महिलाएं शामिल हैं। पीएम मोदी और एंजेला मर्केल दिल्ली मेट्रो की सवारी कर सकते हैं।
संभव है कि एंजेला मर्केल किसी ऐसे मेट्रो स्टेशन का दौरा भी करें, जहां पर सौर उर्जा को लेकर अच्छा काम हुआ है। इस साल फरवरी में मोदी ने इस्कॉन मंदिर जाने के लिए मेट्रो की सवारी की थी। पिछले साल जुलाई में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति जब भारत आए, तो मोदी ने उनके साथ नोएडा तक का सफर मेट्रो से किया था।