न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Sat, 04 Jan 2020 06:32 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
माता वैष्णो देवी के दरबार में फर्जी दस्तावेज लगा वीआईपी सेवा और हेलीकॉप्टर टिकट प्राप्त करने वाले आरोपी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने एक और मामले में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट सब जज कटड़ा के समक्ष पेश की गई। आरोपी ने पहले पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज के नाम से लेटर हेड तैयार कर वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सेवा के वीआईपी टिकट हासिल करने की कोशिश की। साथ ही वह जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के लेटर हेड का इस्तेमाल कर हेलीकॉप्टर सेवा के लिए भी आवेदन करने के मामले में आरोपी बनाया गया है।
संदीप कौल निवासी छन्नी हिम्मत जम्मू शास्त्री नगर में देश प्रदेश टूर एंड ट्रैवलर का मालिक है। क्राइम ब्रांच के अनुसार आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने क्लायंट को वीआईपी टिकट दिलाता था। जांच में उसके खिलाफ पर्याप्त सुबूत जुटाने के बाद ही चार्जशीट दाखिल की गई है।
क्राइम ब्रांच जम्मू के अनुसार श्री माता वैष्णो देवी बोर्ड के डिप्टी डिवीजनल मैनजर ओनकार सिंह इस मामले से जुड़ी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि एक व्यक्ति के हवाले से लगातार पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज के लेटर हेड से हेलीकॉप्टर टिकट की सिफारिशें आ रही हैं।
फर्जी पहचान बनाकर लेटर हेड पर पूर्व विदेश मंत्री के हस्ताक्षर भी किए जाते रहे। उसने कई टिकट हासिल कर लिए हैं। पुलिस स्टेशन कटड़ा ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। बाद में इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया।
आरपीसी की धारा 420, 465, 468 और 471 के तहत जांच करने के बाद आरोपी का भंडाफोड़ हो गया। जांच में पाया गया कि आरोपी फर्जीवाड़े से हेलीकॉप्टर टिकट हासिल कर रहा था। फिर इन टिकटों का लोगों से ज्यादा पैसा वसूल रहा था। क्राइम ब्रांच ने मौखिक, डॉक्यूमेंट्री और इलेक्ट्रॉनिक सुबूत जुटाए हैं।
माता वैष्णो देवी के दरबार में फर्जी दस्तावेज लगा वीआईपी सेवा और हेलीकॉप्टर टिकट प्राप्त करने वाले आरोपी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने एक और मामले में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट सब जज कटड़ा के समक्ष पेश की गई। आरोपी ने पहले पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज के नाम से लेटर हेड तैयार कर वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सेवा के वीआईपी टिकट हासिल करने की कोशिश की। साथ ही वह जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के लेटर हेड का इस्तेमाल कर हेलीकॉप्टर सेवा के लिए भी आवेदन करने के मामले में आरोपी बनाया गया है।
संदीप कौल निवासी छन्नी हिम्मत जम्मू शास्त्री नगर में देश प्रदेश टूर एंड ट्रैवलर का मालिक है। क्राइम ब्रांच के अनुसार आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने क्लायंट को वीआईपी टिकट दिलाता था। जांच में उसके खिलाफ पर्याप्त सुबूत जुटाने के बाद ही चार्जशीट दाखिल की गई है।
क्राइम ब्रांच जम्मू के अनुसार श्री माता वैष्णो देवी बोर्ड के डिप्टी डिवीजनल मैनजर ओनकार सिंह इस मामले से जुड़ी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि एक व्यक्ति के हवाले से लगातार पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज के लेटर हेड से हेलीकॉप्टर टिकट की सिफारिशें आ रही हैं।
फर्जी पहचान बनाकर लेटर हेड पर पूर्व विदेश मंत्री के हस्ताक्षर भी किए जाते रहे
फर्जी पहचान बनाकर लेटर हेड पर पूर्व विदेश मंत्री के हस्ताक्षर भी किए जाते रहे। उसने कई टिकट हासिल कर लिए हैं। पुलिस स्टेशन कटड़ा ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। बाद में इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया।
आरपीसी की धारा 420, 465, 468 और 471 के तहत जांच करने के बाद आरोपी का भंडाफोड़ हो गया। जांच में पाया गया कि आरोपी फर्जीवाड़े से हेलीकॉप्टर टिकट हासिल कर रहा था। फिर इन टिकटों का लोगों से ज्यादा पैसा वसूल रहा था। क्राइम ब्रांच ने मौखिक, डॉक्यूमेंट्री और इलेक्ट्रॉनिक सुबूत जुटाए हैं।