जम्मू में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा।
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जम्मू। डीडीसी तथा निकाय व पंचायत उपचुनाव को लेकर मंगलवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों की सुरक्षा का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया। पार्टियों का कहना था कि कश्मीर ही नहीं बल्कि जम्मू संभाग में भी प्रत्याशियों को प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षा मुहैया कराना चाहिए। भाजपा को छोड़ अन्य दलों ने जल्दबाजी में चुनाव कराने का भी आरोप लगाया। राजनीतिक दलों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का भरोसा दिलाते हुए राज्य चुनाव आयुक्त ने सभी राजनीतिक और अन्य संगठनों से सहयोग और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही अधिकाधिक संख्या में भागीदारी का आह्वान किया ताकि पूरे प्रदेश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिल सके।
बैठक में राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) केेके शर्मा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) और पंचायत उपचुनावों के सुचारु संचालन के लिए सभी उचित उपाय किए जा रहे हैं। चुनावों से जुड़े राजनीतिक दलों की मांगों और सुझावों पर उचित गौर किया जाएगा। शर्मा ने सभी राजनीतिक और अन्य दूसरे संगठनों से अपील की कि वे चुनावों में बढ़ चढ़कर भाग लेकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए योगदान दें। उन्होंने कहा कि चुनावों को सफल और बिना किसी बाधा के कराने के लिए संबंधित विभागों में समन्वय मजबूत बनाने के साथ एक मजबूत तंत्र विकसित किया गया है। बैठक में भाजपा, कांग्रेस, नेकां, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, बहुजन पार्टी, पैंथर्स पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हुए।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डोगरी में भी रेडियो जिंगल्स
राज्य चुनाव आयुक्त जम्मू कश्मीर (एसईसी) मुख्य निर्वाचन अधिकारी जेएंडके ने बुधवार को सीईओ कार्यालय, निर्वाचन भवन रेल रेड कांप्लेक्स जम्मू में जिला विकास परिषद चुनाव, पंचायत व निकाय उपचुनाव के मद्देनजर स्वीप गतिविधियां शुरू कीं। इसमें मतदाताओं को चुनाव संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए जागरूक किया जाएगा। एसईसी केके शर्मा ने बताया कि जम्मू कश्मीर में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और मतदाता भागीदारी (स्वीप) शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को उनके वोट के महत्व के बारे में संवेदनशील बनाना और उन्हें आदर्शवादी में अपना वोट डालने के लिए प्रेरित करना है। स्वीप गतिविधियां पहले से चल रही हैं, लेकिन अब गैर सरकारी संगठनों, छात्र समुदाय, युवा क्लबों और सरकार के अन्य भागीदारों व विभागों के सहयोग से गतिविधियों को पूर्ण रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। एसईसी शर्मा ने कश्मीरी, डोगरी और हिंदी में छह रेडियो जिंगल्स जारी किए, जिन्हें आल इंडिया रेडियो जम्मू, आल इंडिया रेडियो श्रीनगर, एफएम चैनल और सैटेलाइट टीवी चैनलों के माध्यम से स्थानीय केबल नेटवर्क के साथ प्रसारित किया जाएगा। इसमें जमीनी स्तर पर चुनावों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
दो संगठनों को चुनाव चिह्न जारी
राज्य चुनाव आयुक्त जम्मू कश्मीर की ओर से जिला विकास परिषद चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी (डीएसएसपी) को सामान्य चुनाव चिह्न जारी किए गए हैं। इसमें अपनी पार्टी को जिला विकास परिषद चुनाव के सभी चरण के लिए बैट और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी क ो 2, 3, 4, 5, 6. 7 और 8वें चरण के लिए ट्रैक्टर चलाता किसान चुनाव चिह्न जारी किया गया है। ज्ञात हो कि पहली बार सामान्य चुनाव चिह्न जारी किए गए हैं।
जम्मू। डीडीसी तथा निकाय व पंचायत उपचुनाव को लेकर मंगलवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों की सुरक्षा का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया। पार्टियों का कहना था कि कश्मीर ही नहीं बल्कि जम्मू संभाग में भी प्रत्याशियों को प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षा मुहैया कराना चाहिए। भाजपा को छोड़ अन्य दलों ने जल्दबाजी में चुनाव कराने का भी आरोप लगाया। राजनीतिक दलों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का भरोसा दिलाते हुए राज्य चुनाव आयुक्त ने सभी राजनीतिक और अन्य संगठनों से सहयोग और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही अधिकाधिक संख्या में भागीदारी का आह्वान किया ताकि पूरे प्रदेश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिल सके।
बैठक में राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) केेके शर्मा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) और पंचायत उपचुनावों के सुचारु संचालन के लिए सभी उचित उपाय किए जा रहे हैं। चुनावों से जुड़े राजनीतिक दलों की मांगों और सुझावों पर उचित गौर किया जाएगा। शर्मा ने सभी राजनीतिक और अन्य दूसरे संगठनों से अपील की कि वे चुनावों में बढ़ चढ़कर भाग लेकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए योगदान दें। उन्होंने कहा कि चुनावों को सफल और बिना किसी बाधा के कराने के लिए संबंधित विभागों में समन्वय मजबूत बनाने के साथ एक मजबूत तंत्र विकसित किया गया है। बैठक में भाजपा, कांग्रेस, नेकां, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, बहुजन पार्टी, पैंथर्स पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हुए।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डोगरी में भी रेडियो जिंगल्स
राज्य चुनाव आयुक्त जम्मू कश्मीर (एसईसी) मुख्य निर्वाचन अधिकारी जेएंडके ने बुधवार को सीईओ कार्यालय, निर्वाचन भवन रेल रेड कांप्लेक्स जम्मू में जिला विकास परिषद चुनाव, पंचायत व निकाय उपचुनाव के मद्देनजर स्वीप गतिविधियां शुरू कीं। इसमें मतदाताओं को चुनाव संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए जागरूक किया जाएगा। एसईसी केके शर्मा ने बताया कि जम्मू कश्मीर में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और मतदाता भागीदारी (स्वीप) शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को उनके वोट के महत्व के बारे में संवेदनशील बनाना और उन्हें आदर्शवादी में अपना वोट डालने के लिए प्रेरित करना है। स्वीप गतिविधियां पहले से चल रही हैं, लेकिन अब गैर सरकारी संगठनों, छात्र समुदाय, युवा क्लबों और सरकार के अन्य भागीदारों व विभागों के सहयोग से गतिविधियों को पूर्ण रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। एसईसी शर्मा ने कश्मीरी, डोगरी और हिंदी में छह रेडियो जिंगल्स जारी किए, जिन्हें आल इंडिया रेडियो जम्मू, आल इंडिया रेडियो श्रीनगर, एफएम चैनल और सैटेलाइट टीवी चैनलों के माध्यम से स्थानीय केबल नेटवर्क के साथ प्रसारित किया जाएगा। इसमें जमीनी स्तर पर चुनावों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
दो संगठनों को चुनाव चिह्न जारी
राज्य चुनाव आयुक्त जम्मू कश्मीर की ओर से जिला विकास परिषद चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी (डीएसएसपी) को सामान्य चुनाव चिह्न जारी किए गए हैं। इसमें अपनी पार्टी को जिला विकास परिषद चुनाव के सभी चरण के लिए बैट और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी क ो 2, 3, 4, 5, 6. 7 और 8वें चरण के लिए ट्रैक्टर चलाता किसान चुनाव चिह्न जारी किया गया है। ज्ञात हो कि पहली बार सामान्य चुनाव चिह्न जारी किए गए हैं।