मुझे समझ में नहीं आता है
मजदूरों को लोग,
देखते हैं
क्यों इतनी हेय दृष्टि से?
डाँटते, फटकारते, गरियाते
अभी कुछ ही दिन
पहले की बात थी,
एक महाशय ने,
अपने मजदूर को
उससे, जरा-सी
गलती क्या हो गयी
गरिया दिया।
उसने, थोड़ा-सा
विरोध क्या कर दिया,
महाशय ने,
ईंट उठा लिया, मारने को।
शायद!
वह भूल गए
वह भी तो हैं
मजदूर, मन के,
पता नहीं कब से?
शायद!
कई युगों से,
मन भी दिए जा रहा है,
ईंटों पे ईंट
लेकिन वे हैं,
अन्जान इससे!
-अवनीश कुमार
नाथनगर, संत कबीर नगर
-
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।