दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक तीन करोड़ 38 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 10 लाख 12 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक इस वायरस से मौत हो चुकी है। वहीं अगर भारत की बात करें तो यहां 62 लाख 25 हजार से भी ज्यादा लोग अब तक संक्रमित हुए हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 97 हजार के पार है। हालांकि सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले में अभी अमेरिका सबसे ऊपर है। वहां 74 लाख से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि दो लाख 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इसके लक्षण सर्दी से आने वाले फ्लू की तरह ही हैं। इसलिए इसकी पहचान करने में काफी दिक्कतें हो रही है। आइए इस बारे में विशेषज्ञ से जानते हैं कि सर्दी से आने वाले फ्लू और कोरोना के लक्षण में क्या अंतर है।