कोरोना वायरस को लेकर देश- दुनिया में कई तरहों के शोध लगातार हो रहे हैं। हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार कोरोना वायरस धूल, फाइबर या अन्य सूक्ष्म कणों के जरिए भी इंसान के शरीर में प्रवेश कर सकता है। अभी तक ये कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस सिर्फ मुंह से निकलने वाले ड्रापलेट्स के जरिए ही फैलता है। कोरोना काल में कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है। मास्क पहनने से कोरोना वायरस से सुरक्षित रहा जा सकता है। छींकने या बात करने के दौरान मास्क पहनने से वायरस के संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है। इस नए शोध में हुए खुलासे के बाद कोरोना से लड़ने में अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इस शोध के बारे में सबकुछ...