कोरोना वायरस के मामले दुनियाभर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक पूरी दुनिया में इससे दो करोड़ 13 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि सात लाख 68 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसको लेकर पिछले कई महीनों से वैक्सीन बनाने का काम चल रहा है, साथ ही इससे जुड़े रिसर्च भी जारी हैं। हाल ही में कोरोना पर हुए एक नए शोध ने वैज्ञानिकों को चौंका दिया है। यह नया शोध स्वाद संबंधी लक्षण से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि कोरोना के कई मरीजों की सूंघने या स्वाद लेने की क्षमता चले जाने का मामला सामने आने के बाद वैज्ञानिकों ने इसे कोरोना के लक्षणों की सूची में शामिल कर लिया था, लेकिन अब वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस स्वाद लेने की क्षमता से जुड़ी कोशिकाओं को सीधे तौर पर नुकसान नहीं पहुंचाता है।