भारत में 15 अगस्त को कोरोना वायरस के वैक्सीन को लॉन्च किए जाने का दावा किया जा रहा है, जिसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर और हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी मिलकर बना रही हैं। हालांकि अभी इसका क्लीनिकल ट्रायल यानी मानव परीक्षण होना है। इसके लिए देशभर के 12 संस्थानों को चुना गया है। मानव परीक्षण के क्रम में जिन लोगों पर ट्रायल होना है, उनमें से एक हैं चिरंजीत धीबर, जिन्होंने खुद कोरोना वायरस के वैक्सीन के परीक्षण की सहमति दी है। हाल ही में उनके पास फोन आया था और उन्हें सूचना दी गई कि उन्हें परीक्षण के लिए चुना गया है। उनका परीक्षण आईसीएमआर के भुवनेश्वर केंद्र पर किया जाना तय हुआ है, लेकिन अभी तक उन्हें इसकी तारीख नहीं बताई गई है। आइए जानते हैं आखिर कौन हैं चिरंजीत धीबर और इस वैक्सीन के मानव परीक्षण की प्रक्रिया क्या है?