कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कई देशों में इसकी वैक्सीन और दवाओं को लेकर अच्छी खबरें सामने आई हैं। वहीं, इस वायरस की प्रकृति और प्रभाव समझने के लिए वैज्ञानिक और शोधकर्ता लगातार शोध में लगे हैं, ताकि इसके उपचार में मदद मिल सके। इसी कड़ी में भारतीय वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस के 73 नए स्वरूपों की पहचान की है। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के अंतर्गत शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों ने इसका पता लगाया है। टीम का दावा है कि वायरस की विस्तृत प्रकृति का पता लग जाए तो कोविड-19 के इलाज में बहुत मदद मिलेगी।