पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अपने कॅरिअर का चुनाव करते वक्त भला किस पुरुष ने सोचा होगा कि उनकी नौकरी का असर न सिर्फ परिवार के भविष्य पर ही नहीं बल्कि उसके बच्चे की सेहत पर भी पड़ेगा। हाल में एक शोध में इस बात को माना गया है कि जो पुरुष कलाकार, फोटोग्राफर और गणितज्ञ के रूप में अपना कॅरिअर चुनते हैं, उनके बच्चों में जन्मजात दोष की आशंका अधिक होती है।
नॉर्थ कैरोलीना युनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अमेरिका के नेशनल बर्थ
प्रिवेंशन स्टडी से मिले डाटा के आधार पर इस तथ्य की पुष्टि की है।
शोधकर्ताओं ने करीब 1000 पुरुषों के कॅरिअर का ब्यौरा इकट्ठा किया। इसके आधार पर
उन्होंने 1997 से 2004 के बीच हुए उन पुरुषों के बच्चों का अध्ययन किया गया। इन परिणामों की तुलना उन 4000 पुरुषों से की गई जिनके बच्चे बिल्कुल सामान्य थे।
यह शोध पूरी तरह गणित के मॉडल पर आधारित था जिसमें शोधकर्ताओं ने पुरुषों
की नौकरियों को केमिकल से संपर्क के आधार पर 63 समूहों में बांटा। इसमें दो तिहाई से अधिक नौकरियों का संबंध इन पुरुषों के बच्चों की
सेहत से पाया गया जबकि एक तिहाई पुरुषों के बच्चे बिल्कुल सामान्य रहे।
शोधकर्ता डॉ. ओलशन बताते हैं, 'आमतौर पर फोटोग्राफर और फोटो प्रोसेसिंग
कर्मचारियों को आंखों से संबंधित तीन तरह की समस्याएं होती हैं। वहीं कलाकारों में आँखों के अलावा कान, दांत और गैस्ट्रोइंस्टेंटाइन जैसी
समस्याएं होती हैं जिनका प्रभाव उनके बच्चों पर भी पड़ता है।' यह शोध 'ऑनलाइन एंड इन्वॉयर्मेंटल मेडिसिन' नामक ऑनलाइन जर्नल में प्रकाशित हुआ है।
अपने कॅरिअर का चुनाव करते वक्त भला किस पुरुष ने सोचा होगा कि उनकी नौकरी का असर न सिर्फ परिवार के भविष्य पर ही नहीं बल्कि उसके बच्चे की सेहत पर भी पड़ेगा। हाल में एक शोध में इस बात को माना गया है कि जो पुरुष कलाकार, फोटोग्राफर और गणितज्ञ के रूप में अपना कॅरिअर चुनते हैं, उनके बच्चों में जन्मजात दोष की आशंका अधिक होती है।
नॉर्थ कैरोलीना युनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अमेरिका के नेशनल बर्थ
प्रिवेंशन स्टडी से मिले डाटा के आधार पर इस तथ्य की पुष्टि की है।
शोधकर्ताओं ने करीब 1000 पुरुषों के कॅरिअर का ब्यौरा इकट्ठा किया। इसके आधार पर
उन्होंने 1997 से 2004 के बीच हुए उन पुरुषों के बच्चों का अध्ययन किया गया। इन परिणामों की तुलना उन 4000 पुरुषों से की गई जिनके बच्चे बिल्कुल सामान्य थे।
यह शोध पूरी तरह गणित के मॉडल पर आधारित था जिसमें शोधकर्ताओं ने पुरुषों
की नौकरियों को केमिकल से संपर्क के आधार पर 63 समूहों में बांटा। इसमें दो तिहाई से अधिक नौकरियों का संबंध इन पुरुषों के बच्चों की
सेहत से पाया गया जबकि एक तिहाई पुरुषों के बच्चे बिल्कुल सामान्य रहे।
शोधकर्ता डॉ. ओलशन बताते हैं, 'आमतौर पर फोटोग्राफर और फोटो प्रोसेसिंग
कर्मचारियों को आंखों से संबंधित तीन तरह की समस्याएं होती हैं। वहीं कलाकारों में आँखों के अलावा कान, दांत और गैस्ट्रोइंस्टेंटाइन जैसी
समस्याएं होती हैं जिनका प्रभाव उनके बच्चों पर भी पड़ता है।' यह शोध 'ऑनलाइन एंड इन्वॉयर्मेंटल मेडिसिन' नामक ऑनलाइन जर्नल में प्रकाशित हुआ है।