महिला और पुरुष कई बार एक-दूसरे पर अत्याचार करते हैं और उन्हें इस बात का अहसास भी नहीं होता।
सेक्स और रिलेशनशिप एक्सपर्ट डॉ. पाम सपूर के अनुसार अत्याचार केवल शारीरिक ही नहीं होता, बल्कि यह मानसिक और भावनात्मक स्तर पर भी होता है।
जानें, महिलाएं आखिर क्यों देखती है पोर्न
किसी भी संबंध में अगर कोई किसी को लगातार अपमानित करता है, उसकी बुराई करता है, उस पर ताने कसता है या उसकी आलोचना करता है, तो यह भावनात्मक अत्याचार है।
जबकि अगर कोई किसी को थप्पड़ मारता है, धक्के देता है या अन्य रूप से प्रताड़ित करता है तो इसे शाररिक अत्याचार कहते हैं।
देखिए, बड़े ब्रेस्ट है इन हसीनाओं की पहचान
दुख की बात ये है की अत्याचार बंद होने के बाद भी इसका असर रहता है, जिसे पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर कहते हैं।
अत्याचार करने वाला यह काम बड़ी होशियारी से करता है। शुरू में वह अपने टारगेट को इस बात का अहसास दिलाता है कि वह अपने पार्टनर को प्यार करता है और उसकी तारीफ करता है और फिर अचानक वो अत्याचार शुरू कर देता है।
जानें, ब्रेस्ट से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स
कुछ लक्षणः कहीं आपका पार्टनर अत्याचार तो नहीं करता
अत्याचार करने वाला अपने पार्टनर को स्पेशल फील करता है। पार्टनर में अगर आत्मसम्मान की कमी है, तो उसमें यह भावना आती है कि उसका पार्टनर उसका कितना सम्मान करता है।
ऐसे लोगों में समझाने-बुझाने की अद्भुत कला होती है। ये लोग पार्टनर को वह काम करने को कहेंगे, जो उसके लिए सहज नहीं है। और धीरे-धीरे वे इसे काबू में कर लेते हैं।
देखिए, 'बड़े ब्रेस्ट' ने इन हसीनाओं की बदली अदा
पार्टनर को वश में करने की आदत धीरे-धीरे बढ़ने लगती है। जैसे कि वो अपने पार्टनर के कपड़ों पर टिपण्णी करेगा और पार्टनर को ये महसूस होगा कि वह उसको खुश करने वाले कपड़े पहने।
कुछ समय बाद अत्याचार करने वाले का मूड बदलने लगता है और वो तानाशाह प्रवृति का हो जाता है। कई बार उन्हें गुस्सा भी आने लगता है, हालांकि बाद में वो माफी भी मांग लेते हैं।
पढ़ें: 'सेक्स टेप' से यूं पॉपुलर हुए सितारे
अत्याचार करने वाला धीरे-धीरे मित्रों और परिवार से दूर होते जाते हैं और अपने पार्टनर को भी कहते है कि उसे उसके मित्र और परिवार वाले पसंद नहीं हैं।
एक बार अत्याचार करने वाले ने अपनी गलती की माफी मांग ली तो इसके बाद अपनी करनी के लिए अपने पार्टनर को जिम्मेदार करार देने लगते हैं।
देखें,ये हैं दुनिया के सबसे सेक्सी सितारे
हमेशा ध्यान में रहे कि कोई भी दो व्यक्ति का अत्याचार एक जैसा नहीं रहता है। सबकी स्थितियां अलग होती हैं और सबकी हरकतें और आदतें भी अलग होती है।
जानें, सेक्स से जुड़े कुछ अजीबो-गरीब फैक्ट्स