दो लोग जब एक रिश्ते में साथ चल रहे होते हैं तो कई बार ऐसी परिस्थितियां बन जाती हैं कि वो रिश्ता एकतरफा रह जाता है और बड़े दिनों बाद अचानक झटका लगता है कि सब खत्म हो चुका है। सब खत्म लड़कियों की तरफ से भी हो सकता है और लड़कों की तरफ से भी हो सकता है। यदि आपको पहले से कोई संकेत मिल जाए कि आपकी गर्लफ्रेंड अब और इस रिश्ते में नहीं रहना चाहती हैं, ये उनके लिए बोझ के अतिरिक्त कुछ नहीं है तो आपको भी संभलने का समय मिल जाएगा। आप रिश्ते को बचाने की कोशिश कर सकेंगे या फिर उसे सही ढंग से खत्म कर पायेंगे। यदि आपकी गर्लफ्रेंड का बर्ताव भी इस तरह से हो रहा है अजीब, तो हो जाइए सचेत।