प्यार का मतलब दो जिस्म एक जान तो हो सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने पार्टनर की निजता को भी बरकरार रखें। एक रिश्ते में पर्सनल स्पेस होना बेहद जरूरी है। अगर आपके रिश्ते में एक दूसरे की निजता का सम्मान नहीं करेंगे तो रिश्ते में घुटन महसूस होने लगेगी। यही नहीं कई बार तो रिश्ता टूट भी जाता है। जाहिर है ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को उनका पर्सनल स्पेस दें।